
सवाईमाधोपुर। मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट के अनुसार पूरे जिले में विगत 24 घंटे में जमकर बरसात हुई। बुधवार रात 11 बजे से शुरू बारिश का दौर गुरुवार तक जारी रहा। इस दौरान मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम, खण्डार तहसील में 220 एमएम व भाड़ौती में 198 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से एक ही रात में रीते पड़े खेत दरिया बन गए। एनिकट, तालाब लबालब भर गए।
मलारना डूंगर क्षेत्र के मलारना चौड़ के सभी पांच तालाबों में पानी की आवक हुई। यहां एक ही रात में सूखी पड़ी मोरेल व निगोह नदी भी उफान पर बहने लगी। मानोली के सर ( तालाब ) भरने से बारिश का पानी अब भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे से टकरा रहा है।
मानोली बैरवा टापरों के कई घरों में पानी भरने की स्थिति बनी है। वहीं अधिक बारिश से खंडार क्षेत्र में हलवाड़ा खाड़ नाला और गिलाई सागर बांध में भी उफान आ गया और सड़क पर बनी रपट पर बहने लगा।
इस दौरान दोनों तरफ के वाहन ठहर गए। यहां बाइक पर बैठकर सडक़ पार निकलने की कोशिश कर रहे तीन युवक बह गए। आसपास के युवकों ने चीख-पुकार सुनकर इन्हें बहने से बचाया और पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।
Published on:
01 Aug 2024 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
