20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

..फिर पधारो म्हारे देश, गहलोत सरकार ने जारी किया ये बड़ा आदेश

..फिर पधारो म्हारे देश, गहलोत सरकार ने जारी किया ये बड़ा आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jan 29, 2019

Rajasthan Tourism

Rajasthan Tourism

जयपुर।

राजस्थान के पर्यटन भवन में 'जाने क्या दिख जाए' अब नहीं दिखेगा। पर्यटन भवन में अब सभी जगह 'पधारो म्हारे देस' द इंक्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया का स्लोगन सभी जगह चस्पा कर दिया गया है। यहां तक कि पर्यटन विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट से लेकर टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर तक के बोर्ड पर भी अब पधारो म्हारे देस लिखवा दिया गया है।

पर्यटन विभाग ने पूरी तरह से आदेश जारी कर पहले वाला ही स्लोगन को लागू कर दिया है। पुरानी सरकार में स्लोगन बदल जाने क्या दिख जाए कर दिया था। जो मंगलवार से पूरे राजस्थान में बदल कर पधारो म्हारे देस ही कर दिया गया है।

वहीं पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पद संभालते ही सबसे पहला काम पधारो म्हारे देस स्लोगन को लागू करने की घोषणा की थी जिसे खुद पर्यटन भवन में गंभीरता से नहीं लिया और कई दिनों तक पर्यटन भवन पर 'जाने क्या दिख जाए' स्लोगन चस्पा रहा। जिसे अब हटाया गया है। टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के बोर्ड तक पर पर्यटन विभाग ने पिछले दिनों पुराना स्लोगन ही लगाया हुआ था, जिसे भी अब बदल दिया गया है।