19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक बोले- डुप्लीकेट और फर्जी है राजस्थान सरकार

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर आरोप लगाए जाते थे कि ये रेवड़ियां बांटती है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 31, 2023

जयपुर। आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर आरोप लगाए जाते थे कि ये रेवड़ियां बांटती है। मगर आज राजस्थान में जहां देखो वहां केजरीवाल सरकार का माॅडल देखने को मिल जाता है। मगर असली तो असली होता है। यह सरकार फर्जी और डुप्लीकेट है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी नहीं छोड़ा और कहा कि मैडम का एकमात्र उद्देश्य यही है कि गहलोत सरकार नहीं गिरनी चाहिए। मैडम और भाजपा दोनों की लड़ाई हैं। अब जनता को बदलाव चाहिए और इस बात में संदेह नहीं होना चाहिए कि आप पार्टी इनको चुनौती दे सकती है।

देश की राजनीति अजीब मोड पर है

पाठक ने कहा कि देश की राजनीति अजीब मोड पर है। जहां आप देखेंगे भजपा-कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है। जबर्दस्त सेटिंग है, जो अब विजिबल हो गई है। अब तो आंखों की शर्म ही नहीं रही है। राजस्थान में तो कांग्रेस एक ही चीज के लिए जानी जा रही है कि यहां दो बड़े नेताओं के बीच लड़ाई है। जनता ने इनकी लड़ाई को झेलने का ठेका ले रखा है। जनता त्रस्त है।

संगठन विस्तार शुरू हो गया है

पाठक ने कहा कि हमारा संगठन खड़ा होना शुरू हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष और सह प्रभारी के बाद 231 आॅफिस बेयरर का आज शपथ ग्रहण हुआ है। इसके बाद 15 दिन में ब्लाॅक लेवल पर जाएंगे। फिी सर्कल लेवल पर 5 से 10 गांवों के बीच एक आॅफिस बेयरर होंगे। हम संगठन का एक-एक गांव और वार्ड में लेकर जाएंगे।