
Rajasthan GNM Recruitment 2023: नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संविदा जनरल नर्स और मिडवाइफ (जीएनएम)/नर्स के आवेदन लेना शुरू कर दिया है। कुल 1588 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू हो गए हैं, जो 8 अगस्त 2023 तक चलेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसओ आईडी के माध्यम से राजस्थान जीएनएम भारती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । वहां “भर्ती विज्ञापन” पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर “राजस्थान जीएनएम भारती 2023” अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जैसे ही आप अपनी एसएसओ आईडी के जरिए लॉगइन करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद अपना आवेदन पत्र सबमिट करके उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
Published on:
23 Jul 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
