जयपुर

सरकार का फरमान, अब लेनी होगी संविधान और पद की शपथ

आपने आज तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल को संविधान के प्रति निष्ठा और पद के कर्तव्यों की शपथ लेते देखा होगा। मगर अब नवनियुक्त कर्मचारियों को भी कार्यग्रहण से पहले यह शपथ लेनी होगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
May 12, 2023
सरकार का फरमान, अब लेनी होगी संविधान और पद की शपथ

जयपुर। आपने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल को संविधान के प्रति निष्ठा और पद के कर्तव्यों की शपथ लेते देखा होगा। मगर अब नवनियुक्त कर्मचारियों को भी कार्यग्रहण से पहले यह शपथ लेनी होगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

विभाग ने गृह मंत्रालय के आदेशों का हवाला दिया है कि प्रत्येक राजकीय कर्मचारी को राजकीय सेवा में कार्यग्रहण से पहले भारत के संविधान के प्रति निष्ठा एवं राष्ट्र की प्रभु, अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपने पद के कर्तव्यों को राजनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से करने की शपथ दिलाने की व्यवस्था है। इसलिए राजकीय सेवा में कार्यग्रहण करने के समय यह व्यवस्था की जाए। अभ्यर्थी से जिस तरह दहेज, तम्बाकू, विवाहित या अविवाहित, संतान घोषणा के साथ यह शपथ भी लिया जाए।

यह लेनी होगी शपथ

मैं—शपथ लेता हूं लेती हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं करती हूं कि भारत और विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति भद्धा और सभी निष्ठा रखूंगा/रखूंगी मैं भारत की प्रभुता और अखण्डता अक्षुण्ण रखूंगा रखूंगी तथा मैं अपने पद के कर्तव्यों का राजभक्ति, ईमानदारी और निष्पक्षता से पालन करूंगा/करूंगी।

Published on:
12 May 2023 05:15 pm
Also Read
View All
Ajit Pawar Death : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मृत्यु पर राजस्थान में शोक की लहर, सीएम भजनलाल व दिया कुमारी ने कही बड़ी बात

Good News: महंगे स्कीन केयर इलाज अब बेहद सस्ते, हेयर फॉल ट्रीटमेंट तो फ्री…. SMS में एशिया का पहला स्किन इंस्टीट्यूट अगले माह शुरू

UGC Regulations Update : यूजीसी के नए नियम से छात्रों को किया जा सकता है ब्लैकमेल, राजपूत सभा जयपुर चिंतित, पीएम मोदी को लिखा पत्र

UGC के नए नियम के विरोध में उतरी राजपूत करणी सेना, राजस्थान में कर दिया ये बड़ा एलान

Railways Big Gift : होली पर रेलवे देगा 2 बड़ी सौगातें, गांधीनगर स्टेशन और जयपुर जंक्शन का होगा नया अवतार, मिलेंगी ये सुविधाएं

अगली खबर