
राजस्थान सरकार के Raj Connect एप पर एडल्ट वीडियो कंटेंट, किसने दी परमिशन?
सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर
एडल्ट वेब सीरीज के लिए यूं तो कई मोबाइल एप्स मार्केट में है। वहीं यह लोगों की पसंद का निर्णय है कि कौन क्या देखें। लेकिन एक सरकारी मोबाइल एप पर एडल्ट कंटेंट ( Adult Web Series ) चौंकाने वाला विषय है। बात कर रहे है कोविड—19 ( Covid 19 ) के दौरान लोगों को सूचनाएं देने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ( DOIT ) की ओर से बनाई गए राजकनेक्ट मोबाइल एप की। इस एप पर लोगों का मनोरंजन करने के नाम पर काफी संख्या में एडल्ट वेबसीरीज और शोज ( adult videos ) अपलोड की गई। बड़ी बात है कि सरकार, जनप्रतिनिधि और कई विषय विशेषज्ञ ऐसे एडल्ट कंटेंट को रोकने के लिए मांग करते रहते है, लेकिन यह सरकारी एप कंटेंट को बढ़ावा देता नजर आया। हालांकि एप पर बॉलीवुड फिल्म, न्यूज और गेम्स भी है।
ऐसे वीडियो कंटेंट को लेकर जब पत्रिका रिपोर्टर ने विभागीय अधिकारियों से बात की तो देर रात कंटेंट हटा लिया गया। लेकिन यहां पर सवाल उठता है कि आखिर एडल्ट वीडियो कंटेंट ( web series ) अपलोड करने के लिए किसने दी थी परमिशन?
दो तकनीकी निदेशक बोले—हम नहीं देखते
इस मोबाइल एप को लेकर डीओआईटी के दो सीनियर तकनीकी निदेशक से बात की गई। इसमें तकनीकी निदेशक आशुतोष. एम. देशपांडे ने कहा कि मोबाइल एप्लीकेशन तकनीकी निदेशक भंवर सिंह नाथावत देखते है। इसके बाद नाथावत से बात हुई तो उन्होंने एडी रमेश चंद शर्मा के लिए कह दिया।
फिल्में नहीं... लिंक है
इस पर रमेश चंद शर्मा ने बात हुई तो उन्होंने कहा कि मोबाइल एप मनोरंजन के लिए भी है। इस पर फिल्मों के लिंक हो सकते है, लेकिन एडल्ट कंटेंट वाले है तो देखता हूंं। हटाने की कार्यवाही करते है। इन्होंने देर रात हटवा भी दिए।
बच्चों के लिए खोला ओपन
आईटी एक्सपर्ट तरुण टांक कहते है कि वेब सीरीज के लिंक को विभाग ने देर रात हटा लिया। बावजूद अभी भी सरकारी मोबाइल एप के कॉमेडी वीडियो ग्रुप में कई एडल्ट कॉमेडी के वीडियो अपलोड है। लॉगिन करने पर उम्र नहीं पूछी जाती। सरकार की अनदेखी है। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। सरकार तुरंत पाबंद एडल्ट कंटेंट को बैन करें। वैसे सरकार को ऐसे कंटेंट से फायदा भी क्या हो रहा है। अपना कंटेंट अपलोड किया जाता तो सरकार को बड़ा फायदा हो सकता है।
एप पर ये भी मिलेगा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी, चैट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव टीवी, गेम्स के ऑप्शन है। वहीं, इस एप को आम नागरिक, बीएलओ, ई—मित्र संचालकों, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही कोविड-19 के कारण होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की ओर से भी उपयोग किया जा सकता है।
Published on:
27 May 2020 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
