Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अब स्वेटर-जूते भी मिलेंगे फ्री

Rajasthan News: प्री-समिट में 28 हजार करोड़ के 507 एमओयू किए गए हैं, जो शिक्षा, तकनीकी उच्च शिक्षा, कौशल विकास व खेल में विकास की नई राह खोलेंगे।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

Rajasthan Govt: जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। भजनलाल सरकार अब सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को फ्री स्वेटर और जूते देने की तैयारी कर रही है। राइजिंग राजस्थान के तहत जयपुर के सीतापुरा में आयोजित एजुकेशन प्री-समिट 2024 के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह जानकारी दी। बता दें कि राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं में अध्ययनरत बच्चों को राजस्थान सरकार की ओर से अभी निशुल्क यूनिफॉर्म दी जाती है। हर विद्यार्थी को दो ड्रेस का कपड़ा मिलता है और सिलाई की राशि सीधे खाते में जमा होती है।

एजुकेशन प्री-समिट में बुधवार को प्री-समिट में 28 हजार करोड़ के 507 एमओयू किए गए हैं, जो शिक्षा, तकनीकी उच्च शिक्षा, कौशल विकास व खेल में विकास की नई राह खोलेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को अब फ्री यूनिफॉर्म के साथ ही स्वेटर और जूते भी मिलेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोलर सिस्टम की स्थापना, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, फर्नीचर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में डाइनिंग हॉल तैयार किया जाएगा। साथ ही लड़कियों के लिए सैनिक एकेडमी की भी स्थापना होगी।

निवेशकों को कहेंगे भामाशाह

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत दुनियाभर से लोग राजस्थान में निवेश करने आ रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर निवेश हुआ है। जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में निवेश करने वाले सभी निवेशक भामाशाह के तौर पर पहचाने जाएंगे। हालांकि उच्च शिक्षा में काफी ऐसे निवेशक भी हैं, जो कॉलेज खोल वहां से आमदनी हासिल करेंगे। ऐसे में स्कूल शिक्षा में निवेश करने वाले निवेशकों को ही भामाशाह कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में बनेगा बड़ा औद्योगिक हब, गुरुग्राम-नीमराणा की तर्ज पर होगा विकसित

आर्थिक विकास के नए युग की शुरुआत : सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आर्थिक विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगा। आने वाले समय में क्या आवश्यकता है। इसका एक एजेंसी से सर्वे करवाया जा रहा है। दूसरे देशों का सर्वे करवाने की भी जरूरत है कि वहां की क्या जरूरत है, ताकि युवाओं को मौका मिल सके। हाल ही में उनके जापान दौरे में 15,000 युवाओं को नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार देने को लेकर एमओयू किया गया। इसी तरह जर्मनी ने एक लाख युवाओं की मांग की है। उनके शिक्षा के मापदंड के अनुसार यहां एजुकेशन हब बनाकर एग्जाम कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती! DPC खोल सकती है तबादलों के साथ नई भर्ती की राह