Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार ने 158 निकायों में शुरू की चुनाव की तैयारी, जारी किए ये आदेश

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 46 जिलों में 158 शहरी निकायों में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें 49 मौजूदा और बाकी नवगठित निकाय शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 46 जिलों में 158 शहरी निकायों में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें 49 मौजूदा और बाकी नवगठित निकाय शामिल हैं। स्वायत्त शासन विभाग ने इन सभी निकायों में वार्डों की संख्या तय कर परिसीमन शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह काम अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाएगा। इन वार्डों के लिए मापदंड भी निर्धारित कर दिए हैं। ऐसे में साफ हो गया है कि जिन 49 निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, वहां प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।

विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में साफ कर दिया है कि चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि राज्य सरकार की एक राज्य-एक चुनाव की मंशा के अनुरूप होने हैं या फिर यह प्रस्ताव फिलहाल ठंडे बस्ते में चला जाएगा। सरकार मंशा जता चुकी है कि एक राज्य-एक चुनाव के तहत निकाय और पंचायतों के चुनाव एक साथ हों।

यह भी पढ़ें : क्या राजस्थान में एक साथ नहीं होंगे इलेक्शन? इन 49 शहरी निकायों के चुनाव पर सामने आया बड़ा अपडेट

-वार्डों की परिसीमन के प्रस्ताव तैयार करना एवं प्रकाशन- 1 से 30 दिसम्बर तक

-परिसीमन के प्रस्ताव पर आपत्ति-सुझाव आमंत्रित- 31 दिसम्बर 2024 से 19 जनवरी, 2025

-वार्ड गठन प्रस्ताव, आपत्ति-सुझाव पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को भेजना- 20 जनवरी से 8 फरवरी तक

-राज्य सरकार स्तर पर आपत्ति-सुझाव का निस्तारण व अनुमोदन- 9 फरवरी से 1 मार्च तक