मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम आवास पर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन-2025 को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थानियों ने अपने सामर्थ्य की बदौलत विश्वभर में प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रवासी राजस्थानियों के योगदान के सम्मान में राज्य सरकार आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके लिए एक नए विभाग का गठन करने जा रही है। सभी जिलों में अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रवासी राजस्थानियों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए नोडल अधिकारी बनाने के संबंध में आदेश एवं गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी शामिल होंगे। उपलब्धि अर्जित करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
17 Jun 2025 08:42 am