
RPS Transfer List
RPS Transfer List : जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 16 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। एडीजी संजीव कुमार नार्जरी के आदेशानुसार कैलाश जिंदल को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी अशोक नगर लगाया है।
तरुणकांत सोमानी को सीओ छबड़ा, बुद्धाराम बिश्नोई को सोजत सिटी, मुकेश चौधरी को सीओ भिवाड़ी, सुरेन्द्र सिंह को सहायक कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी, महेश चंद मीणा को सीओ आबकारी, विजय कुमार को सीओ खानपुर, राजीव रहाड़ को सीओ रेवदर, संजय कुमार आर्य को सीओ यातायात अलवर, नेत्रपाल सिंह को आरपीए जयपुर, घनश्याम वर्मा को लीव रिजर्व एडीजी (कल्याण) कार्यालय, मृत्युंजय मिश्रा को सीओ झाडोल, पार्थ शर्मा को सीओ राजसमंद, राहुल जोशी को एससी-एसटी सैल राजसमंद, अभय कुमार को सायबर सैल राजसमंद व रुद्र प्रकाश शर्मा को लीव रिजर्व सीआईडी-सीबी में लगाया है।
Published on:
04 Oct 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
