28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : चुनाव से पहले फिर जारी हुई तबादला सूची, 16 उप अधीक्षकों को किया इधर से उधर

RPS Transfer List : जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 16 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। एडीजी संजीव कुमार नार्जरी के आदेशानुसार कैलाश जिंदल को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी अशोक नगर लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
RPS Transfer List

RPS Transfer List

RPS Transfer List : जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 16 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। एडीजी संजीव कुमार नार्जरी के आदेशानुसार कैलाश जिंदल को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी अशोक नगर लगाया है।

यह भी पढ़ें : Govt Jobs : सेंट्रल रेलवे में ग्रुप सी और डी पदों के लिए निकली भर्ती

तरुणकांत सोमानी को सीओ छबड़ा, बुद्धाराम बिश्नोई को सोजत सिटी, मुकेश चौधरी को सीओ भिवाड़ी, सुरेन्द्र सिंह को सहायक कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी, महेश चंद मीणा को सीओ आबकारी, विजय कुमार को सीओ खानपुर, राजीव रहाड़ को सीओ रेवदर, संजय कुमार आर्य को सीओ यातायात अलवर, नेत्रपाल सिंह को आरपीए जयपुर, घनश्याम वर्मा को लीव रिजर्व एडीजी (कल्याण) कार्यालय, मृत्युंजय मिश्रा को सीओ झाडोल, पार्थ शर्मा को सीओ राजसमंद, राहुल जोशी को एससी-एसटी सैल राजसमंद, अभय कुमार को सायबर सैल राजसमंद व रुद्र प्रकाश शर्मा को लीव रिजर्व सीआईडी-सीबी में लगाया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का गढ़ है झुंझुनूं विधानसभा सीट