आपको बता दें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर देश में इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के नाम से मनाया जाता है। जिसके चलते आज होम गार्डों ने एक पैदल मार्च का आयोजन किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को जोड़ने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जब भारत आजाद हो गया था। 1947 के बाद तो भारत में सबसे बड़ी चुनौती थी, भारत के अलग-अलग राज्यों को एक करना। जिसमें कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, जैसे राज्यों को भारत में विलय करने की सबसे बड़ी भूमिका सरदार वल्लभ भाई पटेल ने निभाई थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की अगर उपलब्धियों की बात की जाए तो आजाद भारत के गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री भी बने।
‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आजादी के लिए सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने साम-दाम-दंड-भेद के सबकुछ लगा दिया। सरदार पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई है। यहां विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके बाद भी आज की पीढ़ी को सरदार पटेल की योगदान को कम करके बताया गया है।