21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तीजा रो त्योहार, बाजार सजकर तैयार, खूब बिक रहे घेवर

Hariyali Teej 2023: तीज के त्योहार को लेकर बाजार सजकर तैयार है। बाजार में घेवरों की दुकानों पर दिनभर घेवर बन रहे है। मुख्य बाजारों के साथ इस बार गलियों—कॉलोनियों में भी घेवरों की दुकानें लगी है, जहां घेवरों की ब्रिकी शुरू हो चुकी है।

Google source verification

जयपुर। तीज के त्योहार को लेकर बाजार सजकर तैयार है। बाजार में घेवरों की दुकानों पर दिनभर घेवर बन रहे है। मुख्य बाजारों के साथ इस बार गलियों—कॉलोनियों में भी घेवरों की दुकानें लगी है, जहां घेवरों की ब्रिकी शुरू हो चुकी है। तीज को लेकर दुकानदारों में इस साल अधिक घेवर तैयार किए है। तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, वहीं इससे एक दिन पहले 18 अगस्त को सिंजारा मनाया जाएगा।

परकोटे में जौहरी बाजार, गोपालजी का रास्ता, हनुमानजी का रास्ता सहित अन्य बाजारों के साथ बाहरी बाजारों में भी दुकानों पर घेवर बिक रहे है। वहीं सुबह से रात कि घेवर बन रहे है। बाजार में व्यापारी उत्साहित नजर आ रहे है। दुकानदार रमेश मीना ने बताया कि बाजार में देशी घी के घेवर 500 से 900 रुपए किलो तक बिक रहे है, वहीं देशी घी के अलावा अन्य घेवर 200 रुपए से लेकर 400 रुपए किलो तक बिक रहे है। मीठे देशी घी के घेवर 500 रुपए से लेकर 700 रुपए किलो में बिक रहे है, जबकि फीके घेवर 700 से 900 रुपए किलो में बिक रहे है। बाजार में रबडी के घेवर 600 से एक हजार रुपए किलो तक बिक रहे है। दुकानदार सत्यनारायण के अनुसार इस बार तीज के त्योहार को लेकर ग्राहकी अच्छी हो रही है। तीज के त्योहार को लेकर ग्राहकी गति पकड़ने लगी है।

बाजार में घेवरों के भाव
देशी घी के घेवर — 500 से 900 रुपए किलो
वनस्पति घी के घेवर — 200 से 400 रुपए किलो

सड़क किनारे भी दुकानें
तीज के त्योहार को लेकर इस बार सड़क किनारे भी घेवरों की दुकानें सजी है। कुछ दुकानदारों ने सड़क किनारे अस्थाई घेवरों की दुकानें लगाई है। जहां घेवर बनने के साथ घेवरों की बिक्री हो रही है।