25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: जुगाड़ के सहारे चल रही उच्च शिक्षा

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। स्कूल से निकलकर बच्चे कॉलेजों में प्रवेश के लिए उत्साहित हैं। लेकिन राजधानी के सरकारी कॉलेजों में प्रवेेश लेने वाले विद्यार्थियों को इस बार भी सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाई करनी होगी। कारण है कि जयपुर में संचालित सरकारी कॉलेजों के पास अपने भवन तक नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
collage exam : हजारों छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, टैंट से मंगाना पड़ेंगी 300 टेबल-कुर्सी

collage exam : हजारों छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, टैंट से मंगाना पड़ेंगी 300 टेबल-कुर्सी

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। स्कूल से निकलकर बच्चे कॉलेजों में प्रवेश के लिए उत्साहित हैं। लेकिन राजधानी के सरकारी कॉलेजों में प्रवेेश लेने वाले विद्यार्थियों को इस बार भी सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाई करनी होगी। कारण है कि जयपुर में संचालित सरकारी कॉलेजों के पास अपने भवन तक नहीं हैं।
किसी कॉलेज को अभी तक जमीन नहीं मिली है तो किसी कॉलेज के भवन का निर्माण अधूरा है। राजधानी में 10 सरकारी कॉलेज हैं। पांच पहले से संचालित हैं और पांच इस सत्र से शुरू होंगे। नए सत्र में कॉलेज के बच्चों की कक्षाएं सरकारी स्कूलों में ही संचालित होंगी। पिछले तीन वर्षों में सरकार ने 209 सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसमें से 87 कॉलेजों की सूची जारी की है। इन कॉलेजों के पास अभी तक भवन नहीं है।

तीन महीने बाद मिलेगा कॉलेज को भवन

राजधानी के 10 कॉलेजों में से एकमात्र राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर के भवन का निर्माण लगभग पूरा होने को है। लेकिन इसे पूरा होने में अभी तीन महीने का समय और लगेगा। इसके बाद ही बच्चों को कॉलेज का नया भवन मिलेगा।

2013 में शुरू हुआ पहला सरकारी कॉलेज
जयपुर में पहला सरकारी कॉलेज वर्ष 2013 में गांधी सर्कल स्थित पोद्दार स्कूल से शुरू हुआ। नौ साल से यह कॉलेज स्कूल में ही चल रहा है। 4 वर्ष पहले कॉलेज को पोद्दार स्कूल के पास की जमीन पर भवन निर्माण शुरू हुआ। सरकार ने अब पोद्दार परिसर में एजुकेशन हब बनाने की घोषणा कर दी। यहां चार संस्थान संचालित होंगे। ऐसे में कॉलेज भवन का निर्माण अटक गया।

इन कॉलेजों में पास भवन नहीं

● राजकीय महिला महाविद्यालय किशनपोल

● राजकीय महाविद्यालय गणगौरी बाजार

● राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर ब्रह्मपुरी

● राजकीय महिला महाविद्यालय गंगापोल

● राजकीय महाविद्यालय सांगानेर

● राजकीय महिला महाविद्यालय सांगानेर

● राजकीय महाविद्यालय जामडोली

● राजकीय मूक—बधिर महाविद्यालय

● राजकीय महाविद्यालय विद्याधर नगर

● राजकीय महाविद्यालय जयपुर

कुछ भवन का निर्माण चल रहा है। जैसे—जैसे जमीन मिल रही हैं, निर्माण शुरू करा रहे हैं। -शुचि त्यागी, आयुक्त कॉलेज शिक्षा