
सिटी पार्क में पहुंचे 600 लोग, लगाए पौधे
सिटी पार्क में पहुंचे 600 लोग, लगाए पौधे
— सिटी पार्क-माई पार्क की थीम पर किया पौधारोपण
— पौधारोपण करने वालों को आदान किट और एक पौधा दिया उपहारस्वरूप
जयपुर। मानसरोवर के सिटी पार्क (Mansarovar City Park) में रविवार को लोगों ने सिटी पार्क माई पार्क थीम पर पौधारोपण (Plantation) किया। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की ओर से आयोजित पौधारोपण में लोगों ने 600 पौधे लगाए। इस मौके पर पौधारोपण करने वालों को उपहार में आदान किट और एक पौधा दिया गया।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि रविवार को आरएचबी ग्रीन पर पंजीयन करवा कर मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में पर्यावरण के प्रति अपना योगदान देते हुए करीब 600 लोगों ने पौधारोपण किया। सिटी पार्क-माई पार्क की थीम पर सभी आयुवर्ग के लोगों ने यहां पहुचंकर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया। लोगों से रॉयल पॉम, टर्मेनेलिया, चंपा, नीम, पीपल सहित फलदार और फूलदार पौधे लगवाए गए।
14 अगस्त को होगा पौधारोपण
आरएचबी ग्रीन एप पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों से सिटी पार्क में 14 अगस्त को सुबह 8 से 11 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक पौधारोपण करवाया जाएगा। इस दिन 6 स्लॉट में पौधारोपण किया जायेगा तथा प्रत्येक स्लॉट में 50 लोग आमंत्रित किये जायेंगे।
Published on:
08 Aug 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
