21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाउसिंग बोर्ड ने किश्तों में बेचे 2600 से अधिक मकान

राजस्थान आवासन मंडल (हाउसिंग बोर्ड) (Rajasthan Housing Board) ने इस साल शुरू की किश्तों में आवास देने की योजना लोगों को रास आ रही है। बोर्ड ने किश्तों में 2600 से अधिक मकान बेच दिए। इससे मंडल को करीब 400 करोड़ रुपए की आय हुई। वहीं बुधवार नीलामी उत्सव योजना में मंडल ने पिछले 10 माह में 5 हजार से अधिक सम्पत्तियां बेच दी। इससे मंडल को 1100 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
हाउसिंग बोर्ड ने किश्तों में बेचे 2600 से अधिक मकान

हाउसिंग बोर्ड ने किश्तों में बेचे 2600 से अधिक मकान

हाउसिंग बोर्ड ने किश्तों में बेचे 2600 से अधिक मकान
— 400 करोड़ रुपए से अधिक की हुई आय
— बुधवार नीलामी के तहत शुरू की 10 प्रतिशत दीजिए गृह प्रवेश कीजिए योजना

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (हाउसिंग बोर्ड) (Rajasthan Housing Board) ने इस साल शुरू की किश्तों में आवास देने की योजना लोगों को रास आ रही है। बोर्ड ने किश्तों में 2600 से अधिक मकान बेच दिए। इससे मंडल को करीब 400 करोड़ रुपए की आय हुई। वहीं बुधवार नीलामी उत्सव योजना में मंडल ने पिछले 10 माह में 5 हजार से अधिक सम्पत्तियां बेच दी। इससे मंडल को 1100 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना सफल रही है। मंडल ने 10 प्रतिशत दीजिए गृह प्रवेश कीजिए योजना में लोगों के घर के सपने को साकार किया है। इसमें मंडल अब तक 2600 से अधिक मकान बेचकर 400 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है।

गत बुधवार को बेचे 302 मकान
पिछले बुधवार को मंडल ने इस योजना के तहत प्रदेश में 302 आवास बेचे है। इससे मंडल को 50 करोड़ 11 लाख रूपए की आय हुई है। जयपुर वृत्त प्रथम में 37 आवास बिचे है। इससे मंडल को 6 करोड़ 28 लाख रूपए का राजस्व मिला, जयपुर वृत्त द्वितीय व तृतीय में 63 आवास बिके, जिससे मंडल को 23 करोड़ 10 लाख रूपए का राजस्व मिला।

यूं भाग ले सकते हैं योजना में
किश्तों में आवास योजना के तहत आवेदक आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर किए जा सकते है। अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव बुधवार शाम 4 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।