28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी पार्क में फ्री एंट्री बंद, 9 मार्च से 20 रुपए प्रवेश शुल्क

जयपुर राइट्स की धड़कन बन चुके मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में अब सुबह नौ बजे के बाद घूमना बंद होगा। अब लोगों को प्री-वेडिंग शूट के साथ शॉर्ट फिल्म के लिए भी भुगतान करना होगा। जयपुर राइट्स के लिए यह शुल्क होली के बाद से प्रशासन ने लागू करने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
23.jpg

,,,,

जयपुर। सिटी पार्क में फ्री एंट्री अब बंद होने वाली है मॉर्निंग वॉक करना फ्री होगा। अगर आप वीकेंड पर जयपुर के सिटी पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जानना आपके लिए जरूरी है। मानसरोवर क्षेत्र में चार माह पूर्व खोले सिटी पार्क में प्रवेश नि:शुल्क था, लेकिन अब नौ मार्च से नि:शुल्क प्रवेश बंद कर दिया गया है।

जयपुर राइट्स की धड़कन बन चुके मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में अब सुबह नौ बजे के बाद घूमना बंद होगा। अब लोगों को प्री-वेडिंग शूट के साथ शॉर्ट फिल्म के लिए भी भुगतान करना होगा। जयपुर राइट्स के लिए यह शुल्क होली के बाद से प्रशासन ने लागू करने का निर्णय लिया है।

देश में अपनी खास पहचान बनाने वाले इस पार्क में बहुत ही कम समय में रोजाना 25 से 30 हजार लोग घूमने आते हैं। इस पार्क में 52 एकड़ भूमि पर निर्मित पत्थर और धातु से बनी 17 आकर्षक मूर्तियां उद्यानिकी कार्य, सिविल कार्य के साथ स्थापित की गई हैं। पार्क के मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने विजिटर्स से चार्ज वसूलने का फैसला किया है। अब पार्क में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपये का टिकट लेना होगा। प्रवेश टिकट के साथ पार्किंग शुल्क अलग से देना होगा। अगर आप पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा। हालांकि मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 6 बजे से 9 बजे तक एंट्री फ्री रहेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, धरती धोरा री गीत पर प्रस्तुत किया कलाकारों ने नृत्य

हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि पार्क के रख-रखाव और आकर्षक बनाए रखने के लिए देखभाल जरूरी है। बेहतर प्रबंधन के लिए एंट्री टिकट रखा गया है। प्रति व्यक्ति प्रति दिन 20 रुपये चार्ज रखा गया है। दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए प्रतिदिन 10 हजार रुपये और फिल्म-सीरियल शूट के लिए प्रतिदिन 50 हजार रुपये जमा करने पर शूटिंग की अनुमति मिलेगी।

यदि कोई पार्क में नियमित रूप से जाना चाहता है, तो उसके लिए वार्षिक पास की व्यवस्था की गई है। 999 रुपये में सालाना पास बनवाया जा सकता है। साथ ही 12 साल तक के बच्चों के लिए टिकट नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हाड़ौती में बारिश-ओले से हुआ फसलों को नुकसान, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

पार्क में मूर्तियों पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, बिजली के उपकरणों को छूने और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर 50 रुपये और पार्क में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथिन और कूड़ा फेंकने या फूल तोड़ने पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए गार्ड में जगह-जगह गार्ड भी तैनात किए गए हैं।