18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Chowpatty जयपुरवासियों को मिलेगी दो चौपाटियों की सौगात

शहरवासियों को सोमवार को दो चौपाटियों की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को शाम 6 बजे जयपुर चौपाटी प्रताप नगर (Jaipur Chowpatty Pratap Nagar) और प्रताप एवेन्यू का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मानसरोवर चौपाटी (Mansarovar Chowpatty) का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रताप नगर में निर्माणाधीन कोचिंग हब प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Chowpatty जयपुरवासियों मिलेगी दो चौपाटियों की सौगात

Jaipur Chowpatty जयपुरवासियों मिलेगी दो चौपाटियों की सौगात

Jaipur Chowpatty जयपुरवासियों को मिलेगी दो चौपाटियों की सौगात
— मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को करेंगे जयपुर चौपाटी प्रताप नगर और मानसरोवर का लोकार्पण

जयपुर। शहरवासियों को सोमवार को दो चौपाटियों की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को शाम 6 बजे जयपुर चौपाटी प्रताप नगर (Jaipur Chowpatty Pratap Nagar) और प्रताप एवेन्यू का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मानसरोवर चौपाटी (Mansarovar Chowpatty) का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रताप नगर में निर्माणाधीन कोचिंग हब प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण करेंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया इन दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल करेंगे। इसके साथ ही जयपुर चौपाटियों के लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक गंगा देवी और अशोक लाहोटी भी उपस्थित रहेंगे। इन चौपाटियों पर रात 8 बजे से शहरवासियों का प्रवेश शुरू होगा। जबकि सामान्य दिनों में ये चौपाटियां सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ये जयपुर चौपाटियां कम समय में तैयार की गई हैंं। मानसरोवर में द्वारकादास उद्यान के सामने और प्रताप नगर में सेक्टर 23, हल्दीघाटी मार्ग पर विकसित की गई चौपाटी का शिलान्यास दिसम्बर 2019 में किया गया था। इन चौपाटियों के पूर्ण करने की तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। आवासन मंडल ने निर्धारित समय में इन चौपाटियों का काम पूरा किया।

जयपुर चौपाटियों पर मिलेंगे लजीज व्यंजन
इन दोनों चौपाटियों पर देश-विदेश के लजीज व्यंजन मिलेंगे। यहां फास्ट फूड, इटेलियन फूड, काॅन्टीनेंटल फूड, साउथ इंडियन फूड, राजस्थानी फूड, स्वीट्स, आईस्क्रीम, ज्यूसेज, शेक्स, छाछ, लस्सी सहित तमाम खाने-पीने की चीेजें मिलेंगे। मानसरोवर चौपाटी पर 22 दुकानें बनाई गई हैं और प्रताप नगर चैपाटी पर 28 दुकानें बनाई गई हैं।

जयपुर चौपाटियों पर लाइव बैंड की होंगी प्रस्तुतियां
इन दोनों चौपाटियों पर दीवाली को देखते हुए यहां लाइव बैंड प्रस्तुतियां होंगी। ये बैंड प्रस्तुतियां पूरे महीने चालू रहेंगी।