
जयपुर चौपाटियों पर गूंजेंगे देशभक्ति के तराने, देशभक्ति माहौल में स्वागत
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल देश के 74 वें गणतंत्र दिवस को एक खास अंदाज में मनाएगा। इस अवसर पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने चलाए जाएंगे। साथ ही दोनों चौपाटियों को ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जा रही है। वहीं चौपाटियों पर आने वालों का स्वागत भी देशभक्ति माहौल के बीच होगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनों चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां होंगी। दोनों ही चौपाटियों पर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां दो पारियों में दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे एवं सायं 6 बजे से रात 10 बजे तक होगी। आगंतुक यहां लजीज व्यंजनों के साथ देशभक्ति गानों का आनंद भी ले सकेंगे।
देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां
आयुक्त ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों की फरमाइश पर लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले लोग गणतंत्र दिवस की भावना के साथ एक अलग और यादगार अंदाज में सेलिब्रेट करें, मंडल की यही कोशिश रहेगी।
Published on:
25 Jan 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
