19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह को एक रुपए में मिलेगी जयपुर चौपाटियों में एंट्री

Jaipur Chowpatty : मानसरोवर और प्रताप नगर चौपाटियों में स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह को केवल एक रुपए शुल्क पर प्रवेश मिल सकेगा। हालांकि स्कूल से समूह में 20 या 20 से अधिक विद्यार्थी होने पर ही एक रुपए शुल्क में प्रवेश की दिया जाएगा।

Google source verification

जयपुर। मानसरोवर और प्रताप नगर चौपाटियों में स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह को केवल एक रुपए शुल्क पर प्रवेश मिल सकेगा। हालांकि स्कूल से समूह में 20 या 20 से अधिक विद्यार्थी होने पर ही एक रुपए शुल्क में प्रवेश की दिया जाएगा। इसके साथ ही चौपाटियों पर बच्चों के आकर्षण के लिए किड्स एरेना विकसित किया जाएगा। राजस्थान आवासन मंडल की सोमवार को हुई चौपाटियों के संचालन व संधारण की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियां जयपुर का हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी हैं। स्कूल संचालकों की मांग पर अब 12वीं कक्षा तक के छात्र—छात्राओं के समूह को केवल एक रुपए के न्यूनतम शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल से समूह में 20 या 20 से अधिक छात्रों के समूह को चौपाटी पर आने से पहले संपर्क कर अग्रिम सूचना देनी होगी। इसके बाद बच्चों के समूह को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों के आकर्षण के लिए किड्स एरेना भी विकसित किया जाएगा, जहां बच्चों के खेल और मनोरंजन की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को चौपाटियों का निरंतर निरीक्षण करने व आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, मुख्य संपदा अधिकारी दीपाली भगोतिया, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, उप आवासन आयुक्त केसी ढाका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।