13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी पार्क को नैसर्गिक लुक देने के लिए अब हो रहा ये बड़ा काम

City Park Jaipur : राजधानी के सिटी पार्क में अब जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क के एक पॉकेट की 8 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर 35 प्रजातियों के करीब 3 हजार पौधे लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सिटी पार्क को नैसर्गिक लुक देने के लिए अब हो रहा ये बड़ा काम

सिटी पार्क को नैसर्गिक लुक देने के लिए अब हो रहा ये बड़ा काम

जयपुर। राजधानी के सिटी पार्क में अब जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क के एक पॉकेट की 8 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर 35 प्रजातियों के करीब 3 हजार पौधे लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है।

राजस्थान आवासन मंडल के तत्वाधान में शुक्रवार को यंग इंडियन्स (वाईआई) संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंघी, सह-अध्यक्ष गौरव बंसल, प्रोजेक्ट (प्लांटेशन) अध्यक्ष मोहित जाजू, विक्रम प्रताप सिंह (सह-अध्यक्ष) ने जापानी तकनीक से पौधे लगाकर अनूठे मिशन को आगे बढ़ाया।

पार्क को देखने के लिए आ रहे पर्यटक
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के चलते बहुत कम समय में ही देश दुनिया में लोकप्रिय हो गया है। पार्क को देखने के लिए हजारों की संख्या में आमजन और पर्यटक प्रतिदिन आ रहे हैं। पार्क को घना और नैसर्गिक लुक देने के लिए जापानी तकनीक मियावाकी की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़े : राजस्थान के हैरिटेज को संरक्षित रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर करेंगे ये काम

मियावाकी तकनीक पार्क के एक पॉकेट में
अरोड़ा ने बताया कि 2 साल पहले रोटरी क्लब ने मियावाकी तकनीक पार्क के एक पॉकेट में 4 हजार स्क्वायर फीट जगह पर पौधे लगाए थे, जो अब बहुत घने हो गए। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के जरिए सामान्य प्रजाति के पौधे दो-तीन वर्षों में ही घने होकर जंगल सा एहसास कराते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग