
30 साल बाद हाउसिंग बोर्ड में सीधी भर्ती, 10 दिनों में आए 6 हजार से अधिक आवेदन
जयपुर। करीब 30 सालों बाद राजस्थान आवासन मंडल (हाउसिंग बोर्ड) में हो रही वाली सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले 10 दिनों में विभिन्न पदों के लिए 6 हजार से ज्यादा आवेदकों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं परीक्षा को लेकर हाउसिंग बोर्ड ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिस पर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी होगी। इसमें मंडल सचिव सहित अन्य लोग शामिल किए गए है। परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें किसी भी प्रकार की ओएमआर शीट का उपयोग नहीं होगा।
हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा-2023 हो रही है। इसके लिए 28 जुलाई तक प्रदेशभर से 6 हजार 190 आवेदन आ चुकेे है। इनमें सबसे कनिष्ठ लेखाकार के लिए 1463 और कनिष्ठ सहायक के लिए 1308 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि परियोजना अभियंता सिविल के लिए 1154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। जबकि सहायक प्रोग्रामर के लिए 243, परियोजना अभियंता कनिष्ठ के लिए 543, सूचना सहायक के लिए 465, कनिष्ठ प्रारूपकार के लिए 26, वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 46, परियोजना अभियंता विद्युत के लिए 343 और कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए 599 आवेदकों ने आवेदन किया है।
बनाई कमेटी
सीधी भर्ती परीक्षा के लिए मंडल सचिव सहित 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो परीक्षा से जुड़ी तमाम कार्रवाई पर नजर रखेगी।
18 अगस्त रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हुई, इसके लिए 18 अगस्त रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।
पूर्णतया पारदर्शी तरीके से होगी परीक्षा— आयुक्त
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल में विभिन्न 258 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा-2023 होगी। इसे पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था) के माध्यम से सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।
यहां करें आवेदन
आवेदक rhbexam.in वेबपोर्टल या आवासन मण्डल की वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in/rhb के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। मार्गदर्शन या सूचना के लिए हैल्पलाइन 9363322818/0141-2740064 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
31 Jul 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
