29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाउसिंग बोर्ड ने एनआरआई क्लब-21 की मेंबरशिप से कमाए 25 करोड़, 6 माह में शुरू होंगी स्पॉर्ट्स सुविधा

Rajasthan Housing Board : एनआरआई कॉलोनी में विकसित होने वाले एनआरआई क्लब-21 के प्रति लोगों में क्रेज देखने को मिला। राजस्थान आवासन मंडल ने क्लब के मेंबरशिप चालू कर रखी है, जिससे मंडल को करीब 25 करोड़ रुपए की आय हो गई है।

2 min read
Google source verification
हाउसिंग बोर्ड ने एनआरआई क्लब-21 की मेंबरशिप से कमाए 25 करोड़, 6 माह में शुरू होंगी स्पॉर्ट्स सुविधा

हाउसिंग बोर्ड ने एनआरआई क्लब-21 की मेंबरशिप से कमाए 25 करोड़, 6 माह में शुरू होंगी स्पॉर्ट्स सुविधा

जयपुर। एनआरआई कॉलोनी में विकसित होने वाले एनआरआई क्लब-21 के प्रति लोगों में क्रेज देखने को मिला। राजस्थान आवासन मंडल ने क्लब के मेंबरशिप चालू कर रखी है, जिससे मंडल को करीब 25 करोड़ रुपए की आय हो गई है। हाउसिंग बोर्ड ने अब मेंबरशिप के लिए नई दरें शुरू कर दी है। एसोसिएट मेंबर के लिए 4 लाख और कॉरपोरेट मेंबर के लिए 6 लाख रुपए में मेंबरशिप दी जाएगी।

आवासन आयुक्त और एनआरआई क्लब-21 के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने बताया कि एनआरआई क्लब-21 अंतरराष्ट्रीय और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसे लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। 26 जनवरी से 15 मार्च तक 700 से अधिक लोगों ने मेंबरशिप के लिए आवेदन किया। मंडल को मेंबरशिप के पेटे करीब 25 करोड़ रुपए प्राप्त भी हुए हैं। अब क्लब की मेंबरशिप पुनः नई दरों पर प्रारंभ की गई है। एसोसिएट मेंबर 4 लाख और कॉरपोरेट मेंबर 6 लाख रुपए देकर 15 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। अरोड़ा ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए सीमित संख्या में अब नई दरों पर मेंबरशिप उपलब्ध करवाई जा रही है। जिन्होंने 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा लिया है लेकिन सदस्यता शुल्क का भुगतान नहीं किया है उन्हें भी अब नई दरों पर ही भुगतान करना होगा। केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पूर्ववत डिस्काउंट सुविधा रहेगी।

6 माह में शुरू होंगी स्पॉर्ट्स सुविधा
अरोड़ा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में अगले 6 माह में रेस्टोरेंट और स्पॉर्ट्स सुविधा शुरू हो जाएगी। वहीं अगले डेढ़ साल में अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा क्लब 21
अरोड़ा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड़ के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। क्लब 21 का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर क्लब-21 को विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: बजट पास, फिर भी बारिश में जलमग्न होंगी मुख्य सड़कें

क्लब के आवेदकों के लिए 16 को म्यूजिकल नाइट
अरोड़ा ने बताया कि 16 अप्रेल को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बैंड 'मीत ब्रदर्स' और मशहूर सिंगर खुशबू ग्रेवाल की म्यूजिकल नाइट भी करवाई जाएगी। पुराने व नए आवेदक क्लब परिसर में इस बॉलीवुड नाइट एवं डिनर में नि:शुल्क भाग ले सकेंगे।