26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडल में फिजूलखर्ची हो बंद, जमीन अवाप्ति के प्रकरण का हो​ निस्तारण

----

less than 1 minute read
Google source verification
rhb_1.jpg

जयपुर। राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंडल की ओर से की जा रही फिजूलखर्ची को रोकने और जमीन अवाप्ति के प्रकरणों के निस्तारण की मांग की गई। मानसरोवर स्थित मंडल के सामुदायिक भवन में हुई बैठक में प्रांती अध्यक्ष दशरथ कुमार ने कहा कि मेट्रो परियोजना और सिटी पार्क में मंडल की जमीन का उपयोग किया जा रहा है। इस भूमि के बदले में राज्य सरकार से भूमि प्राप्त की जानी चाहिए।
महासचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्यकारणी की बैठक में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करवाने, वित्तीय हानि वाली परियोजनाओं को अविलम्ब रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही बैठक में मंडल में फिजूलखर्च रोकने और संविदा कर्मियों की संख्या भी सीमित करने की मांग की गई।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरसी बुढ़ानिया, उपाध्यक्ष अश्विनी लौहरा, सुभाष यादव, पंकज गर्ग, महासचिव प्रदीप शर्मा, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटानी, रमेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।