
जयपुर। हर व्यक्ति के घर का सपना साकार करने के अभियान के अंतर्गत सोमवार को राजस्थान आवासन मंडल और जेडीए ने अपनी-अपनी योजनाएं लॉन्च की। राजस्थान आवासन मंडल मानसरोवर और प्रतापनगर क्षेत्रों में उच्च आय वर्ग के लिए 240 फ्लैट बनाएगा। मानसरोवर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में 160 फ्लैट तैयार किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक फ्लैट की कीमत 90.40 लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, प्रतापनगर के गंगा अपार्टमेंट में 80 फ्लैट बनेंगे, जिनकी प्रति यूनिट कीमत 61.20 लाख रुपए होगी।
इन योजनाओं के साथ ही सोमवार को राज्यभर में कुल 427 फ्लैटों और स्वतंत्र आवासों की पांच योजनाओं का नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीन नई आवासीय योजनाएं भी लॉन्च की गईं, साथ ही विनियम-2025 की शुरुआत भी की गई।
जेडीसी आनंदी ने जानकारी दी कि जेडीए की गंगा, यमुना और सरस्वती आवासीय योजनाओं में आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इन तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखंड शामिल हैं। आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
आवासन मंडल की आयुक्त रश्मि शर्मा ने बताया कि जयपुर के अलावा बारां, बूंदी और धौलपुर में भी आवासीय योजनाओं के लिए पंजीयन शुरू किया गया है। इन योजनाओं में फ्लैट्स के साथ-साथ स्वतंत्र आवास भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
Updated on:
12 May 2025 09:33 pm
Published on:
12 May 2025 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
