
जयपुर । कार्मिक विभाग ने 3 IAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। घनेन्द्र भान चतुर्वेदी (2009) को निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव एवं पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग, राजस्थान, जयपुर में स्थानांतरित किया है। जगजीत सिंह मोंगा (2014) का संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर में तबादला किया गया है जबकि IAS अभिषेक खन्ना (2018) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई जी एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), अजमेर में लगाया गया है।
इससे पहले, शनिवार को दो IAS और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। खास बात ये रही कि 50 आरएएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट में 21 अफसर ऐसे हैं, जिनका पिछले 15 दिन में दूसरी बार तबादला हुआ है। वहीं, 2 अफसर ऐसे हैं, जिनको तीसरी बार इधर-उधर किया गया है।
तबादला सूची के जरिए अब तक 800 से ज्यादा आरएएस को इधर-उधर किया गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बड़े स्तर पर एडीएम और एसडीएम बदले जाने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले 4 मार्च को जारी हुई तबादला सूची में भी आठ एडीएम और 48 एसडीएम बदले गए थे। जिनमें आरएएस गोविंद सिंह भीचर, अनूप सिंह, बाबू लाल, संजय गोयल और भवानी सिंह का नाम शामिल है। लेकिन, अब नई लिस्ट में इन पांच आरएएस के तबादले निरस्त किए गए हैं।
Published on:
10 Mar 2024 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
