
Rajasthan Chief Minister
Kota Accident : राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा में महाशिवरात्रि पर कलश यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत बच्चे के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उपचार के लिए जयपुर रेफर गंभीर घायल बच्चों को 1-1 लाख रुपए एवं कोटा में उपचाररत घायल बच्चों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।
राजस्थानके कोटा में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को कुन्हाड़ी क्षेत्र में दोपहर 12 बजे शिव बारात निकालने के दौरान एक बच्चे के हाथ से स्टील का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे धमाका हुआ और लाइन से निकली चिंगारियों से आस-पास मौजूद 16 बच्चों सहित 18 लोग झुलस गए। इनमें 2 से लेकर 13 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें - भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाडा सीट से उम्मीदवार का किया एलान, जानें नाम
थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि गंभीर झुलसे शगुन (13) पुत्र मांगीलाल, कुशाल (7) पुत्र मुकेश, सूरज बैरवा (12) पुत्र महावीर, यश (10) पुत्र हरिशंकर कोली तथा अनिरुद्ध (8) पुत्र संजय को जयपुर रैफर किया गया है।
कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने हादसे की प्रशासनिक जांच के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट मनीषा तिवारी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया है। दल में विद्युत प्रसारण निगम के अधिशासी अभियंता ललित चित्तौड़ा व आशीष जौहरी सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें - भाजपा में शामिल हुए नेताओं को अशोक गहलोत ने दिखाया आइना, कहा - मुश्किल वक्त में पार्टी छोड़कर भाग गए
Published on:
10 Mar 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
