28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastra 2020 : राजस्थान में उद्योग संबंधित स्वीकृतियों के लिए ‘वन स्टॉप शॉप’

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने किया 'वस्त्र—2020' का इनोग्रेशन, वर्चुअल हो रहा है 'वस्त्र—2020' का 7वां संस्करण

2 min read
Google source verification
Vastra 2020 : राजस्थान में उद्योग संबंधित स्वीकृतियों के लिए 'वन स्टॉप शॉप'

Vastra 2020 : राजस्थान में उद्योग संबंधित स्वीकृतियों के लिए 'वन स्टॉप शॉप'

जयपुर

राजस्थान में उद्योगों से संबंधित प्रक्रियाओं और स्वीकृतियों को सरल करने के लिए सरकार 'वन स्टॉप शॉप' लागू करने जा रही है। इससे उद्योग लगाने और संचालन में आसानी होगी। राजस्थान सरकार ने दिसंबर में 'राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना' जारी कर बढ़ावा देने का प्रयास किया। यह कहना है उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा का। मुख्य अतिथि के रूप में बुधवार को वस्त्र—2020' ( Vastra- International Textile & Apparel Fair ) के 7वें संस्करण का वर्चुअल इनोग्रेशन करते हुए विचार प्रकट किए।

मंत्री मीणा ( Industries minister Parsadi Lal Meena ) ने कहा कि राजस्थान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राजस्थान देश में अग्रणी है। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर टेक्सटाइल फेयर राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (रीको) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

पांच दिन का इवेंट, वर्चुअल प्रदर्शनी

यह इवेंट 27 सितंबर तक चलेगा, जबकि पोर्टल पर 7 अक्टूबर तक देखा जा सकता है। इसमें गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गीयर) के सक्रिय सहयोग से किया है। इस वर्चुअल एक्सपो में 62 देशों से 249 से अधिक खरीदारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अतिरिक्त 276 से अधिक इंडियन बाइंग हाउसेज और एजेंट भी शामिल हो रहे है। गारमेंट्स, होम फर्निशिंग, होम टेक्सटाइल्स और फेब्रिक सेक्टर्स से 80 से अधिक एग्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे है।

राजस्थान में तेजी से औद्योगिक विकास

रीको के अध्यक्ष कुलदीप रांका ( Kuldeep Ranka ) ने इनोग्रेशन के दौरान कहा कि राज्य के कपड़ा क्षेत्र में विभिन्न शहरों जयपुर, पाली, बालोतरा, भिवाड़ी, किशनगढ़ में लगातार औद्योगिक विकास हो रहा है। इन क्षेत्रों में कई निर्यात इकाइयां यूएसए, यूरोप, मिडिल ईस्ट और कई अन्य देशों को निर्यात कर रही हैं। इन इकाईयों ने निर्यात के लिए रीको के साथ एक अच्छा ईकोसिस्टम बनाने प्रयास किया है।

फिक्की ( FICCI ) राजस्थान स्टेट काउंसिल के अध्यक्ष अशोक कजारिया ने कहा कि वर्चुअल एक्सपो ने नए व्यापार उत्पन्न करने के लिए नए रास्ते खोल दिए है। यह वर्चुअल एडिशन विश्व में टेक्सटाईल एवं अपैरल व्यवसाय को फिर से सक्रिय करने और रीबूट करने में सहायता करेगा।