Rajasthan Interim Budget 2024 निर्मला सीतारमण के बाद अब दिया कुमारी की बारी। राजस्थान की फाइनेंस मिनिस्टर ‘डेब्यू’ बजट पेश करेंगी। केंद्र की मोदी सरकार के बजट के बाद अब सभी की नज़रें राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के बजट पर टिकी हुई हैं। दिलचस्प बात ये है कि केंद्र और राज्य में वित्त महकमें का प्रभार महिला मंत्रियों के पास है। केंद्र का बजट जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, तो वहीं अब राजस्थान का बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी पहली बार पेश करेंगी। दिया कुमारी राज्य का पूर्णकालिक बजट पेश नहीं करके, फिलहाल लेखानुदान पेश करेंगी। राजस्थान को 20 साल बाद अब जाकर पूर्ण कालिक वित्त मंत्री मिला है।
दिया कुमारी के विभाग
भजनलाल शर्मा सरकार आते ही दिया कुमारी का ‘कद’ बढ़ गया। उन्हें ना सिर्फ डिप्टी सीएम का महत्वपूर्ण ओहदा दिया गया, बल्कि उन्हें वित्त विभाग के अलावा पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग जैसे बड़े महकमों का भी ज़िम्मा दिया गया है।