जयपुर। भामाशाह टेक्नो हब में आई-स्टार्ट और स्टार्टअप चौपाल की ओर से आयोजित दो दिवसीय राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का मंगलवार को समापन हुआ। अंतिम दिन दो पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए,जिनमें स्टार्टअप व यंग एंटरप्रेन्योर्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। ‘फंडिंग- रियलिटीज एंड रोड्स अहेड’ विषय पर पैनल डिस्कशन के साथ दूसरे दिन की गतिविधियों की शुरुआत हुई। अमित पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार स्टार्टअप्स की हरसंभव मदद कर रही है,इसके लिए नौ जिलों में सेटअप बनाए गए हैं और जल्द ही अन्य जिलों में भी सेटअप तैयार किए जाएंगे। सरकार द्वारा हाल ही में नई स्टार्टअप नीति भी लॉन्च की गई है, जिसके जरिए स्टार्टअप्स को और अधिक लाभ मिल सकेगा। मंदार जोशी ने स्टार्टअप्स के फाउंडर्स को सलाह दी कि वे पिच के लिए 30 सेकंड की स्क्रिप्ट हमेशा तैयार रखें।
दूसरा पैनल डिस्कशन ‘डायनेमिक्स ऑफ स्टार्टअप इकोसिस्टम इन राजस्थान’ विषय पर हुआ। इसमें जयपुर रग्स के ऑनर योगेश चौधरी, ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन, मारवाड़ी केटलिस्ट के फाउंडर सुशील शर्मा और एल्फावैल्यू कंसल्टिंग के फाउंडिंग पार्टनर मनीष श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा किए। अंतिम दिन करीब 25 स्टार्टअप्स एलिवेटर पिचिंग में शामिल हुएए जिनमें से इन्वेस्टर्स ने फंडिंग के लिए पांच स्टार्टअप्स में दिलचस्पी दिखाई।