27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 2 IPS अफसरों के ट्रांसफर, पदोन्नति कर दी ये बड़ी जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक से महानिदेशक बनाए गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी व संजय कुमार अग्रवाल के पदों को अपग्रेड कर दिया।

2 min read
Google source verification

राज्य सरकार ने हाल ही अतिरिक्त महानिदेशक से महानिदेशक बनाए गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी व संजय कुमार अग्रवाल के पदों को अपग्रेड कर दिया। साथ ही, इन अधिकारियों को नए पदों की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार हेमंत प्रियदर्शी को महानिदेशक, एससीआरबी साइबर क्राइम, तकनीकी सेवाएं (टेलीकम्युनिकेशन एवं टेक्निकल) तथा संजय कुमार अग्रवाल को महानिदेशक, इंटेलीजेंस लगाया गया है।

साथ ही एक अन्य आदेश जारी पुलिस महानिरीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता को प्रतिनियुक्ति पर एसपीजी में जाने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक (पुलिस एवं कानून व्यवस्था) अनिल कुमार टांक को जयपुर रेंज, महानिरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया।

IPS अग्रवाल का कार्यकाल

आईपीएस संजय अग्रवाल मूलरूप से लखनऊ यूपी के रहने वाले हैं। वे पुलिस विभाग के सबसे एक्टिव अफसरों में रहे हैं। यही वजह है कि वे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों के कार्यकाल में अहम पदों पर रहे। संजय अग्रवाल 4 जिलों में 8 साल तक एसपी रहे। इनमें बीकानेर, नागौर, जयपुर साउथ और कोटा शहर शामिल है। इसके बाद वे करीब तीन साल तक जयपुर आयुक्तालय में पुलिस कमिश्नर भी रहे। इसी साल 26 जनवरी से उन्हें इंटेलिजेंस में एडीजी लगाया गया था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ACB ने रिश्वत लेते गिरदावर को पकड़ा… घर की तलाशी ली तो निकला इतना खजाना कि अधिकारियों के उड़े होश

IPS प्रियदर्शी का कार्यकाल

आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने ज्यादातर समय ऑफिस की नौकरी में ही गुजरा है। ट्रेनिंग के बाद पहली बार जालोर एसपी की जिम्मेदारी दी गई जहां वे करीब 4 महीने कार्यरत रहे। इसके बाद वर्ष 2004 में उन्हें धौलपुर एसपी लगाया। जहां करीब पौने 2 साल तक काम किया। बाद में पुलिस मुख्यालय, आरएसी में कमांडेंट, राज्य जांच ब्यूरो, एटीएस और एसीबी में लंबे समय तक कार्य किया। हाल ही में 26 जनवरी को उन्हें एससीआरबी में एडीजी लगाया गया था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस बार कैसा रहेगा मानसून का जोर? ज्योतिषाचार्यों ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी