2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान दिवालिया नहीं, प्रधानमंत्री बहुत जिद्दी हैं : सीएम अशोक गहलोत

CM Ashok Gehlot Said PM Modi Is Very Stubborn : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक जनसभा में कहा कि राज्य में योजनाएं चुनावी नहीं, परमानेंट हैं। राजस्थान दिवालिया नहीं होगा। दिवालिया तो केन्द्र के मंत्रियों के दिमाग हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
PM मोदी के काले जादू के बयान पर गहलोत ने ये दिया जवाब

PM मोदी के काले जादू के बयान पर गहलोत ने ये दिया जवाब

CM Ashok Gehlot Said pm modi Is Very Stubborn : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक जनसभा में कहा कि राज्य में योजनाएं चुनावी नहीं, परमानेंट हैं। राजस्थान दिवालिया नहीं होगा। दिवालिया तो केन्द्र के मंत्रियों के दिमाग हो गए हैं। उन्होंने जलश€क्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह को घेरते हुए कहा कि संजीवनी मामले में आरोप से घिरने के बाद भी पद पर हैं। इस्तीफा दें या फिर पीएम उनको धमकी दें कि यह क्या कर रहे हो? मैं प्रभावितों की आवाज बना तो गजेंद्र शेखावत कहते हैं मेरी मानहानि कर दी क्या गरीब की आवाज बनना मानहानि है? मैंने तो भगवान सिंह रोल साहब सर से भी कहा है कि अपने साथी को समझाओ,यह बहुत गलत कर रहा है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत जिद्दी हैं। यह जिद्द सकारात्मक होनी चाहिए।

बाड़मेर में मेगा प्रोजे€ट रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि निर्माण पूरा होने में 31 दिसंबर, 2024 से एक दिन भी ज्यादा नहीं होना चाहिए। सीएम ने कहा कि बहुत देरी हो गई, अब नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों से कार्यप्रगति की समीक्षा के बाद प्रोजे€ट का निरीक्षण किया। गहलोत ने कहा कि अधिकारियों को पाबंद किया गया है कि अब देरी नहीं करें। रिफाइनरी को लेकर ल्बी लड़ाई लड़ी। प्रोजे€ट मात्र 38 हजार करोड़ का था, पांच साल इसे केंद्र ने अटकाए रखा और अब यह 72 हजार करोड़ का हो गया।