
jaipur
जयपुर. राजस्थान के युवाओं का सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कौशल बढ़ाने के साथ रोजगार सृजित करने के लिए जयपुर में 19 से 21 मार्च तक Rajasthan IT Day 2023 आईटी डे-2023 फेस्टिवल (Government of Rajasthan) का आयोजन होगा। राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले आईटी डे फेस्टिवल में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित गतिविधियां और विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा। कॉमर्स कॉलेज में युवाओं के लिए जॉब फेयर लगेगा, जिसमें 400 कंपनियां शामिल होंगी। जॉब फेयर आईटी फील्ड, बीपीओ, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिटेल, इलेक्ट्रिकल सहित मल्टी प्रोफाइल से संबंधित अभ्यर्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा। करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल के लिए 37 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
इसमें विजेता को 25 लाख रुपए तक के पुरस्कार मिलेंगे
राजस्थान कॉलेज में फेस्टिवल के दौरान 36 घंटे का ऑफलाइन Hackathon हैकाथॅन होगा। इसमें 3000 प्रतिभागी आमजन के दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान सहित राज्य और देश में विकास के लिए कई विषयों की गुत्थियों को सुलझाएंगे। एक लाख से अधिक प्रतिभगियों के बीच ऑनलाइन हैकाथॉन होगा। दोनों ही हैकाथॉन मोड़ में वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी, ब्लॉकचैन, एजुकेशन एंड लर्निंग, एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सस्टेनेबिलिटी, फाइनेंशियल इन्क्लुजन एंड इकोनॉमिक एम्पॉवरमेंट, स्मार्ट सिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोशल इम्पैक्ट सहित कई विषय रखे गए हैं। इसमें पहले विजेता को 25 लाख रुपए, द्वितीय को 20 लाख रुपए और तृतीय विजेता को 15 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
शिल्पग्राम में बनेगा स्मार्ट विलेज
जवाहर कला केन्द्र Jawahar Kala Kendra के शिल्पग्राम में स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा। यहां पर ग्रामीण क्षेत्र की आदर्श रूपरेखा, कृषि यंत्र, ड्रोन, स्प्रिंकलर सिस्टम, जीआईएस, वाटरशेड, डिजिटल ट्रांसजेक्शन, ई-मित्र प्लस मशीन सहित स्मार्ट विलेज की अवधारणा को पूरा करने वाली सभी तकनीक देखने को मिलेंगी। फेस्टिवल के दौरान देशभर की विभिन्न शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएगी। इवेंट में स्टार्टअप/आईटी एक्सपो एंड बाजार भी लगाया जाएगा।
Carnival & Run आईटी कॉर्निवाल एंड रन 19 को
फेस्टिवल के प्रथम दिन शाम 6 बजे जवाहर कला केन्द्र के सामने आईटी कॉर्निवाल एंड रन का आयोजन होगा। 5 किलोमीटर की रन जवाहर कला केन्द्र से शुरू होकर बिड़ला मंदिर से यूटर्न करते हुए वापस कॉमर्स कॉलेज के सामने पूरी होगी। इस दौरान लाइव बैंड प्रदर्शन, क्विज प्रतियोगिता सहित कई आयोजन होंगे।
Updated on:
14 Mar 2023 11:44 pm
Published on:
14 Mar 2023 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
