
Jaipur Accident News: जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सवेरे एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक साल का बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि यूपी निवासी परिवार के लोग बच्चे को धोक दिलाने ले जा रहे थे। हादसे में बच्चे की भी जान चली गई और परिवार के चार अन्य लोग भी जान गंवा बैठे। जिस कार में ये लोग सवार थे उसे ट्रेलर ने तेज टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों के शवों को मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर बताया कि नेकावाला टोल प्लाजा के नजदीक यह घटना हुई। आज सवेरे कार और ट्रेलर के बीच टक्कर होने के बाद चीख पुकार मच गई। पहले दो युवकों की मौत की जानकारी आई। बाद में एक महिला और बच्चे की जान चली गई। उसके बाद एक अन्य महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद ट्रक पलट गया। जिस कार में लोग सवार थे उस कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद शव बाहर निकाले जा सके। पुलिस ने कहा फिलहाल शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शवों को नजदीक ही राजकीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
Updated on:
13 Apr 2025 11:05 am
Published on:
13 Apr 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
