16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के डेढ़ साल बाद विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, पीहर पक्ष ने बताया पति करता था ऐसी हरकत

Rajasthan Crime News: शादी के डेढ़ साल बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के ताऊ ने मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification

पति के साथ खुशबू। - फाइल फोटो

Barmer Married Woman Dies: बाड़मेर शहर के रीको थाना क्षेत्र में बलदेव नगर में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। साथ ही मौत की सूचना के बाद पीहर पक्ष के लोग अस्पताल की मोर्चरी के आगे एकत्रित हुए और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

रीको थाना पुलिस के अनुसार बलदेव नगर निवासी खुशबू (21) पत्नी खेताराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां से उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतका के ताऊ सांवताराम पुत्र भगाराम ने मामला दर्ज करवाया कि 29 नवंबर 2023 को खेताराम के साथ खुशबू की शादी हुई थी।

शादी के बाद ससुर मोहनलाल, सास पांचीदेवी, नणद जसोदा, पति खेताराम दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता के साथ कई बार मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, देखकर चौंक गई हर किसी की आंखें…

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी पति खेताराम को महिला अनुसंधान सैल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी पति गिरफ्तार

विवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पति को प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार किया है।

  • नितेश आर्य, एएसपी, महिला अनुसंधान सैल, बाड़मेर

यह भी पढ़ें : शादी की शहनाई बजने से पहले मच गई चीख-पुकार, सोते समय घर पर टूटकर गिरा विद्युत पोल, दुल्हन के पिता की हुई दर्दनाक मौत


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग