
Rajasthan News: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और अब आइसक्रीम, कोल्ड कॉफी, श्रीखंड, दही, छाछ जैसे उत्पाद की मांग बढ़ गई है। ऐसे में कई निजी कंपनियों ने आइसक्रीम-कुल्फी की कई वैरायटी बाजार में उतारी है। लेकिन उन सबको जयपुर डेयरी ने पटखनी दे दी है, सबसे कम रेट के उत्पाद लॉच कर। दरअसल दूध, दही, छाछ जैसे उत्पाद बेचने वाली जयपुर डेयरी अब आइसक्री-कुल्फी के बाजार में कदम रख रही है। सबसे सस्ते उत्पाद की कीमत सिर्फ पांच रूपए होगी और सबसे महंगे उत्पाद की कीमत सिर्फ तीस रूपए।
दरअसल जयपुर डेयरी ने फ्लेवर्ड मिल्क, आईसक्रीम, कुल्फी और श्रीखंड की 29 वैरायटी एक साथ लॉच करने की तैयारी कर ली है। इनमें पांच तरह के ठंडे-कूल श्रीखंड, 9 तरह के फ्लेवर्ड मिल्क और नौ तरह की आइसक्रीम शामिल है। आईसक्रीम में मैंगो डॉली की कीमत सिर्फ दस रुपए होगी। उसके बाद क्रंची चोकोबार, केसर पिस्ता, कुल्फी और कोल्ड कॉफी की वैरायटी होगी। इनकी कीमत दस से तीस रुपए के बीच होगी। साइज भी दो होगी। बच्चों को पसंद आने वाली ऑरेंज कैंडी सबसे सस्ती यानी सिर्फ पांच रुपए की रखी गई है। इसके अलावा सिर्फ पंद्रह रुपए में मावा कुल्फी भी होगी।
डेयरी प्रबंधन का कहना है कि ये सभी तरह के उत्पाद पांच अप्रेल को बिड़ला सभागार में आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में लॉंच किए जाएंगे और डेयरी के जितने भी स्टोर होंगे वहां पूरा माल सप्लाई किया जा सकेगा। प्रबंधन ने कहा कि पांच और दस रुपए वाले उत्पाद का सबसे ज्यादा प्रोडेक्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर डेयरी एक जाना-माना ब्रांड है जो अब आइसक्रीम और कुल्फी के कारोबार में कदम रख रहा है। इससे शुद्धता और हाईजीन का भरोसा ग्राहकों को मिलेगा। प्रबंधन का कहना है कि बल्क ऑर्डर पर भी काम कर रहे हैं।
Published on:
03 Apr 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
