
Digital Arrest: खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा के केस में जयपुर से एक और युवक को अरेस्ट किया गया है। जिस युवक को अरेस्ट किया गया है उसका नाम रवि गुर्जर है और वह मूल रूप से चिड़ावा का रहने वाला है। उसके पिता उसी थाने में इंस्पेक्टर हैं। वे पहले साइबर थाने में रह चुके हैं। रवि को जयपुर से अरेस्ट कर गंगानगर ले जाया गया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कुछ लोगों ने मिलकर एक करोड़ पांच लाख रुपए से भी ज्यादा डिजिटल अरेस्ट में ठगे थे। इनमें से करीब नौ लाख रुपए से ज्यादा की रकम आरोपी रवि के खातों में जमा हुई थी। जानकारी सामने आई कि रवि के बैंक खाते से रुपए जमा कराने और उनको आगे अन्य खातों में ट्रांसफर करने की एवज में उसे पंद्रह हजार रुपए मिलते थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र में हुई एक साइबर ठगी की रकम के आदान-प्रदान के लिए भी रवि के बैंक खाते काम में लिए गए थे।
गंगानगर साइबर थाना पुलिस ने बताया कि केस पिछले साल नवंबर का है। जब ठगों ने एक एक युवक को धमकाया था। खुद को सीबीआई अधिकारी बताया था और व्यक्ति के बैंक खातों में गलत-लेनदेन का डर दिखाया था। सात साल की जेल की धमकी दी थी। इसके बाद पीड़ित ने ठगों के खातों में एक करोड़ पांच लाख रुपए से ज्यादा रकम ट्रांसफर की थी। इस मामले में अब तक दस लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। आरपीएस अधिकारी कुलदीप वालिया इस केस को लीड कर रहे हैं।
Published on:
12 Mar 2025 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
