24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलडीसी भर्ती में फिर गड़बड़ी, तीन पद, छह चयनित आवंटित

जिला आवंटन मामले में पहले भी सवाल उठ चुके हैं

less than 1 minute read
Google source verification
एलडीसी भर्ती में फिर गड़बड़ी, तीन पद, छह चयनित आवंटित

एलडीसी भर्ती में फिर गड़बड़ी, तीन पद, छह चयनित आवंटित

जयपुर.

एलडीसी भर्ती 2018 के विभाग आवंटन में फिर से गड़बड़ी सामने आई है। दरअसलए कई विभागों में पद कम हैं, चयनित ज्यादा आवंटित कर दिए हैं।ऐसा ही मामला आरयूएचएस डेंटल कॉलेज में सामने आया है, जहां तीन पद हैं, दूसरी सूची में वहां छह चयनित आवंटित कर दिए। अभ्यर्थियों का कहना है कि आईजीएनपी जयपुर, बीकानेर, होम्योपैथिक, संस्कृत शिक्षा निदेशालय, प्राविधिक शिक्षा प्रशिक्षण, पीडब्ल्यूडी और बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट में भी विभाग आवंटन में ऐसी ही समस्या आ रही है। इसके लिए विभाग को सूचना भेज दी है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रवक्ता उपेन यादव ने बताया कि एलडीसी भर्ती के जिला आवंटन मामले में पहले भी सवाल उठ चुके हैं। सभी त्रुटियां सुधार कर इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि बेरोजगारों को नौकरी मिल सके।

चयनितों के दस्तावेज सत्यापन 1 जून से
प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से सहकारिता विभाग को आवंटित 132 कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन 1 जून से 3 जून तक नेहरू सहकार भवन बाइस गोदाम सर्किल में किया जाएगा। सूची की क्रम संख्या 1 से 45 तक चयनित अभ्यर्थी 1 जून, 46 से 90 तक के अभ्यर्थी 2 जून और क्रम संख्या 91 से 127 (1 से 5 टीएसपी अभ्यर्थी) तक के अभ्यर्थी 3 जून को सुबह 11.00 बजे काउंसलिंग में उपस्थित होंगे। आवंटित कनिष्ठ सहायकों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है।