scriptRajasthan Lok Sabha Result Live 2024: मरूधरा के ‘मिशन 25’ पर किसका कब्जा…? यहां सीटवार देखें उम्मीदवारों का रिजल्ट | Rajasthan Lok Sabha Result Live 2024 rajasthan Mission 25 of Marudhara See seat wise results of candidates here | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Lok Sabha Result Live 2024: मरूधरा के ‘मिशन 25’ पर किसका कब्जा…? यहां सीटवार देखें उम्मीदवारों का रिजल्ट

Rajasthan Lok Sabha Result 2024: राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। यहां देखें सीटवार- जयपुर, जोधपुर उदयपुर, बाड़मेर, अलवर, चूरू, भरतपुर और अलवर समेत सभी पच्चीस सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची।

जयपुरJun 04, 2024 / 07:19 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Lok Sabha Live Result 2024 : राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव परिणाम का इंतजार समाप्त हो गया है। प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी थी। जिसके बाद लगातार हार-जीत के रुझान आना शुरू हो गए थे। शुरूआती रूझानों में देखा गया कि राजस्थान की 18 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई है। जबकि बाकी 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। लेकिन अंतिम परिणाम में 14 सीटें भाजपा को मिली तो 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की। यहां देखें सीटवार रिजल्ट….
लोकसभा क्षेत्रभाजपाकांग्रेस+इंडियापरिणाम
बीकानेरअर्जुनराम मेघवालगोविंद राम मेघवालबीजेपी- जीत
अलवरभूपेंद्र यादवललित यादवबीजेपी-जीत
भरतपुररामस्वरूप कोलीसंजना जाटवकांग्रेस-जीत
जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतकरण सिंह उचियारड़ाबीजेपी-जीत
जालोरलुंबाराम चौधरीवैभव गहलोतबीजेपी-जीत
चितौड़गढ़सीपी जोशीउदयलाल आंजनाबीजेपी-जीत
उदयपुरमन्नालाल रावतताराचंद मीणाबीजेपी-जीत
चूरूदेवेंद्र झाझड़ियाराहुल कस्वांकांग्रेस-जीत
श्रीगंगानगरप्रियंका बालानकुलदीप इंदौराकांग्रेस-जीत
झुंझुनूंशुभकरण चौधरीबृजेंद्र ओलाकांग्रेस-जीत
जयपुर ग्रामीणराव राजेंद्र सिंहअनिल चोपड़ाबीजेपी-जीत
जयपुर शहरमंजू शर्माप्रताप सिंह खाचरियावासबीजेपी-जीत
टोंकसुखबीर जौनापुरियाहरीश मीणाकांग्रेस-जीत
अजमेरभागीरथ चौधरीरामचन्द्र चौधरीबीजेपी-जीत
राजसमंदमहिमा सिंहदामोदर गुर्जरबीजेपी-जीत
सीकरसुमेधानंद सरस्वतीअमरारामइंडिया गठबंधन-जीत
नागौरज्योति मिर्धाहनुमान बेनीवालइंडिया गठबंधन- जीत
भीलवाड़ासीपी जोशीदामोदर अग्रवालबीजेपी-जीत
दौसाकन्हैया लाल मीणामुरारी लाल मीणाकांग्रेस-जीत
कोटाओम बिरलाप्रहलाद गुंजलबीजेपी-जीत
बाड़मेरकैलाश चौधरीउम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस-जीत
पालीपीपी चौधरीसंगीता बेनीवालबीजेपी-जीत
करौली-धौलपुरइंदू देवी जाटवभजनलाल जाटवकांग्रेस-जीत
बांसवाड़ामहेंद्रजीत मालवीयराजकुमार रोतइंडिया गठबंधन
झालावाड़ दुष्यंत सिंह उर्मिला जैन भाया बीजेपी- जीत

हैट्रिक लगाने से चूकी भाजपा

राजस्थान में पिछले दो बार से लगातार प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है। बीजेपी ने इस बार भी हैट्रिक लगाने की काफी कोशिश की। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो गई है। 2019 की बात करें तो सभी 25 सीटों पर बीजेपी को सफलता मिली थी। इनमें से 24 पर बीजेपी प्रत्याशी और 1 सीट पर बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी के हनुमान बेनीवाल का जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा जमाते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया था।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Lok Sabha Result Live 2024: मरूधरा के ‘मिशन 25’ पर किसका कब्जा…? यहां सीटवार देखें उम्मीदवारों का रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो