6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ‘आरक्षण हुंकार’ भरने जा रहा अब ये समाज, जयपुर में ‘शक्ति प्रदर्शन’- जानें क्या हैं मांगें?

Rajasthan Reservation demand : राजस्थान में चुनावी वर्ष चल रहा है। ऐसे में सामाजिक संगठन भी अपनी-अपनी मांगों को सरकार से मनवाने को लेकर पूरा ज़ोर लगा रहे हैं। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 'शक्ति प्रदर्शन' के साथ समाज की ताकत दिखाई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Mali Community Reservation demand Mali Mahasangam

जयपुर।

विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार सुबह 11 बजे से माली महासंगम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुहाना मंडी और स्टेडियम में बैठक हुई। इस मौकेपर समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा व कांग्रेस दोनों से विधानसभा में 20-20 टिकट व ज्योतिबा फुले को भारत रत्न सम्मान सहित अनेक मांगें रखी हैं।

प्रवक्ता राहुल तंवर ने बताया कि भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ने दोनों पार्टियां (भाजपा-कांग्रेस) राजस्थान में माली सैनी समाज को विधानसभा चुनाव में उचित राजनीतिक प्रतिनिधि देने की मांग की। माली महासंगम में राजस्थान और अन्य राज्यों से भी माली, सैनी, कुशवाह व शाक्य समाज के बंधु जुटेंगे।

सैनी व राजस्थान माली महासभा के अध्यक्ष छुटटनलाल सैनी ने अधिक से अधिक समाजजन से महासंगम में आने का आह्वान किया। रामसिंह सैनी ने बताया कि गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया है। इस मौके पर महासंगम के पोस्टर का विमोचन भी हुआ।

राजस्थान माली महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज अजमेरा, कोषाध्यक्ष सागर मावर, बंशीधर सैनी, मांगीलाल पंवार, रत्न खडोलिया, ज्ञानचंद सैनी, गुलाबचंद इन्दौरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

3 मंच होंगे तैयार

एक मंच पर भामाशाह, संत महात्मा दूसरे पर जनप्रतिनिधि, तीसरे मंच पर समाज से जुड़े पदाधिकारी बैठेंगे। दोनों प्रमुख पार्टियों से जुड़े राजनीतिक चेहरों को दिया निमंत्रण।

यह है मुख्य मांगें

- माली-सैनी, कुशवाह व शाक्य समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण।

- माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न दिया जाए।

- लोकसभा में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा लगे, महात्मा ज्योतिबा व सावित्री बाई फुले के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।