17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार ने जयपुर में बांट दिए 6.67 लाख गारंटी कार्ड, यहां उमड़ रही भीड़

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 : महंगाई राहत कैंपों में राजधानी में अब तक 6 लाख, 67 हजार, 148 गारंटी कार्ड बांट दिए गए। इनमें हैरिटेज नगर निगम ने अब तक 2 लाख 89 हजार 511 गारंटी कार्ड बांट दिए। वहीं जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 3 लाख 77 हजार 637 लाभार्थियों का पंजीयन कर दिया।

2 min read
Google source verification
गहलोत सरकर ने जयपुर में बांट दिए 6.67 लाख गारंटी कार्ड

गहलोत सरकर ने जयपुर में बांट दिए 6.67 लाख गारंटी कार्ड

जयपुर। महंगाई राहत कैंपों में राजधानी में अब तक 6 लाख, 67 हजार, 148 गारंटी कार्ड बांट दिए गए। इनमें हैरिटेज नगर निगम ने अब तक 2 लाख 89 हजार 511 गारंटी कार्ड बांट दिए। वहीं जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 3 लाख 77 हजार 637 लाभार्थियों का पंजीयन कर दिया। महंगाई राहत कैंप 24 जुलाई को शुरू हुए, शहर में हर वार्ड के लिए ये शिविर आयोजित किए जा रहे है, करीब 15 दिन बाद भी इन कैंपों में लोगों की भीड़ अभी भी उमड़ रही है। इन शिविरों में सबसे अधिक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना और 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन हो रहे है।

हैरिटेज नगर निगम के हवामहल—आमेर जोन, आदर्श नगर जोन, किशनपोल जोन व सिविल लाइंस जोन में अब तक 2 लाख 89 हजार 511 गांरटी कार्ड बांट दिये हैं। इसके अलावा हैरिटेज निगम ने शनिवार को 24 हजार 194 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें अन्नपूर्णा योजना 3842, चिरंजीवी दुर्घटना में 5816, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा 5816, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 33, 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 5914, घरेलू गैस सिलिण्डर 303, कामधेनू 300 व पेंशन में 1961 और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 226 व ग्रामीण रोजगार योजना में 4 रजिस्ट्रेशन हुए। हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि सभी जोनों में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे है। इनमें भारी भीड़ आ रही है। हर दिन गांरटी कार्ड बांटने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सभी जोन अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे है, जिससे हर आमजन को इन शिविरों से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।

ग्रेटर निगम के 7 जोन में मंहगाई राहत कैम्प
नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने महंगाई राहत कैंपों में अब तक 3 लाख 77 हजार 637 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। निगम के 7 जोन में 37 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत शिविर लगाये गये हैं। इनमें सरकार की 10 योजनाओं से संबंधित पंजीकरण करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जा रहे है। निगम क्षेत्र में शुक्रवार को लगे शिविरों में 28 हजार से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 8 हजार 103, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3 हजार 429, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 हजार 563 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 हजार 563 सहित अन्य योजनाओं में कुल 28 हजार से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हुए।

यह भी पढ़ें : 15 जून तक 1300 से अधिक नाला सफाई का टारगेट, अभी 25 फीसदी भी नहीं हो पाए साफ

योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. जनआधार नंबर
2. जाॅब कार्ड नंबर
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना 100 यूनिट प्रति माह तक के घरेलू उपभोग पर निःशुल्क बिजली
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना-2000 यूनिट तक प्रतिमाह तक बिजली उपभोग पर बिजली निःशुल्क के तहत बिल पर अंकित कनेक्शन नंबर
5. इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गैस कनेक्शन नंबर, एजेन्सी का नाम एवं जनआधार नंबर आवश्यक है।