जयपुर

राजस्‍थान में हुए MIG-21 हादसे के बाद उड़ान पर लगाई रोक, वायुसेना का फैसला

Indian Airforce: 08 मई को हुआ था राजस्‍थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 विमान क्रैश, भारतीय वायुसेना ने विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगाई अस्‍थायी रोक

less than 1 minute read
राजस्‍थान में हुए MIG-21 हादसे के बाद उड़ान पर लगाई रोक, वायुसेना का फैसला

जयपुर। राजस्‍थान में गत दिनों हुए मिग 21 विमान क्रैश के बाद वायुसेना ने विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। हालांकि स्थायी तौर पर ये रोक अभी नहीं लगाई गई है। गौरतलब है कि 8 मई को राजस्‍थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 विमान क्रैैश हो गया था। जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं तीन अन्‍य घायल हो गए थे। हालांकि विमान के पायलट ने सकुशल लैडिंग कर ली थी। इस हादसे की अभी जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार मिग फाइटर प्लेन को 1963 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इसके बाद अब तक एयरफोर्स को विभिन्न श्रेणी के 872 मिग फाइटर प्लेन मिल चुके हैं। इनमें से करीब 500 फाइटर विमान क्रैश हो चुके हैं। इन हादसों में 200 से ज्यादा पायलट और 56 आम लोगों को जान गंवानी पड़ी।

दो साल में राजस्‍थान में पांच हादसे
- 5 जनवरी 2021: सूरतगढ़ के पास मिग-21 क्रैश हुआ। हादसे में पायलट सुरक्षित रहे।

- 25 अगस्त 2021: बाड़मेर के पास ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश। पायलट सुरक्षित।

- 24 दिसंबर 2021: जैसलमेर में मिग-21 क्रैश, पायलट शहीद हो गए।

- 28 जुलाई 2022: बाड़मेर में मिग-21 का ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ। हादसे में दो पायलट शहीद हो गए।

- 8 मई 2023: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित, तीन ग्रामीण महिलाओं की जान गई।

Published on:
20 May 2023 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर