
narmada gwarighat
जयपुर। राजस्थान में भले ही हवाएं थम गई हो लेकिन आगामी दिनो में मानसून की झमाझम बारिश होगी। मानसून की अच्छी बारिश से पहले मौसम तंत्र में बदलाव आना शुरू हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दवाब के क्षेत्र से अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं, राजधानी में शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दे दी। शहर के आमेर रोड, परकोटा इलाके में सुबह बारिश हुई। शाम होते ही आसमान में काली घटाएं छा गईं। शाम पांच बजे बाद पूरे शहर में मेघ बरसे। राजधानी के अजमेर रोड, सी स्कीम, मालवीय नगर, वैशाली नगर, 22 गोदाम, सोडाला सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
इस दौरान सड़कों पर जाम भी देखने को मिला। वहीं, दिनभर गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली। शाम पांच बजे तक शहर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बारिश के बाद रात आठ बजे तापमान 5.2 डिग्री गिरकर 28 डिग्री पर आ गया। इधर, शहर में गुरुवार रात को भी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि शाम को हुई बारिश मौसम केन्द्र और जिला कलक्ट्रेट पर दर्ज नहीं हुई।
पहला सप्ताह सूखा, दूसरे में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सितम्बर के पहले सप्ताह भी मानसून कमजोर रहेगा। इस दौरान स्थानीय मौसमी गतिविधि की वजह से कई जगह बारिश हो सकती है, लेकिन ज्यादातर इलाके सूखे ही रहेंगे। जिससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी का दौर जारी रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से दूसरे सप्ताह से बारिश का असर फिर दिखाई देगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर औसत से अधिक बारिश दर्ज होगी। बारिश का दौर शुरू होने के बाद आखिरी पखवाड़े में तापमान सामान्य से कम दर्ज होने की उम्मीद है।
बांसवाड़ा के घाटोल में 75 एमएम बारिश
प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। बांसवाड़ा के घाटोल में भारी बारिश हुई। यहां बीते 24 घंटे में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बूंदी जिले में गुरुवार रात को कई जगह मध्यम दर्जे की बरसात हुई। केशवरायपाटन में झमाझम बारिश हुई। हिंडोली क्षेत्र के गांव में बारिश होने से शुक्रवार को गुढा बांध के दो गेट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की गई। यहां पर अब तक नौ बार बांध के गेट से पानी की निकासी की गई है।
मानसीवाकल बांध के तीनों गेट खोले
झाड़ोल. उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखण्ड मुख्यालय के गोराणा गांव में स्थित मानसीवाकल बांध में पानी की जोरदार आवक हो रही है। शुक्रवार को पानी की अधिक आवक होने पर बांध के तीनों गेट खोल कर निकासी की गई।
Published on:
02 Sept 2022 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
