24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की नई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने संभाला कार्यभार, कहा, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर करेंगे फोकस

as निवर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने पारंपरिक तरीके से नई मुख्य सचिव उषा शर्मा को सौंपा चार्ज

2 min read
Google source verification
usha sharma

usha sharma

जयपुर। राज्य की नई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आज शाम सचिवालय स्थित मुख्य सचिव के दफ्तर में कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने पारंपरिक तरीके से नई मुख्य सचिव को अपना चार्ज सौंपा और उसके बाद सचिवालय से विदाई ली। इससे पहले आज शाम 4 बजे उषा शर्मा सचिवालय स्थित मुख्य सचिव के कक्ष में आई और अपने जॉइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर किए। निवर्तमान मुख्य सचिव ने उनका स्वागत किया और उन्हें सीएस कुर्सी पर बैठाया।

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर फोकस
राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा शर्मा ने कहा कि सरकार के जो विकास के काम है उनको पूरा करेंगे। आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे और लोकहित की योजनाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए। प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे कैसे आगे लाया जाए। इसके लिए सक्रिय होकर इन सब योजनाओं के क्रियान्विति करेंगे। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि उन्हें तमाम प्रशासनिक पदों पर काम करने का 36 साल का अनुभव है और आम आदमी की तकलीफों को समझा है और उसी के मद्देनजर आम आदमी की तकलीफों को दूर करने का उनका प्रयास रहेगा ।

10 साल बाद हुई राजस्थान में वापसी
वही राजस्थान में 10 साल बाद वापसी के सवाल पर शर्मा ने कहा कि राजस्थान से मेरी दूरी कभी नहीं थी। राजस्थान बहुत नजदीक रहा हक़ी, राजस्थान में जो भी गतिविधियां रही है उससे लगातार संपर्क बनाए रखा है। ऐसा नहीं कि 10 साल में कोई दूरी हो गई।

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

वहीं राज्य की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनाए जाने को लेकर उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं के जो भी कार्यक्रम है और जो भी फ्लैगशिप कार्यक्रम है उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्य सचिव का पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पहले उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग