
First Cm From Jaipur : जानिए जयपुर से आखिर इतने बरस बाद क्यों मिला पहला मुख्यमंत्री
राजस्थान में लोकतंत्र की स्थापना के 71 साल बाद यह पहला मौका आया है, जब जयपुर से राजस्थान का सीएम बना है। सीएम भजन लाल शर्मा भले ही भरतपुर के निवासी हों, लेकिन उन्होंने जयपुर की सांगानेर से सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करते हुए सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं। जयपुर की लॉटरी 1980 में ही लग जाती। उस समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर व्यास को मुख्यमंत्री बनाने की पूरी संभावना थी। व्यास दो बार हवामहल से विधायक भी रहे, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष रहते उन्होंने सीट बदलकर जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ा और हार गए। ऐसे में पार्टी ने जगन्नाथ पहाड़िया को प्रदेश का सीएम बनाया। हालांकि उस समय पांच साल के कार्यकाल में तीन सीएम बने। इसमें पहाड़िया के अलावा शिवचरण माथुर और हीरालाल देवपुरा को सीएम बनाया गया।
अब जयपुर से मंत्री बनने की संभावना क्षीण
राजस्थान की नई सरकार में इस बार जयपुर की लॉटरी लग गई है। सीएम के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम भी जयपुर के ही बनाए गए हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल से जयपुर के किसी विधायक को शामिल करने की संभावनाएं कम हो गई हैं। जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक कालीचरण सराफ भाजपा की 2003 और 2013 की सरकार में मंत्री रहे। वे वर्तमान में सबसे वरिष्ठतम विधायक हैं। लेकिन उनका भी मंत्री बनने का नंबर शायद ही लग पाए। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह भी झोटवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। बगरू से विधायक कैलाश वर्मा भी वसुंधरा सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं। इस बार जिले की 19 में से 12 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है।
गहलोत सरकार में जयपुर से तीन कैबिनेट मंत्री
निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, लालचंद कटारिया को कैबिनेट व कोटपूतली से विधायक राजेंद्र यादव को राज्यमंत्री बनाया गया था।
तीन भाजपा सरकारों में जयपुर से ये बने मंत्री
1993-भंवरलाल शर्मा, घनश्याम तिवाड़ी, राजपाल सिंह, कालीचरण सराफ, कन्हैयालाल मीणा
2003-घनश्याम तिवाड़ी, कालीचरण सराफ
2013-कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी, राजपाल सिंह
2023-सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा
Published on:
13 Dec 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
