30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New CM : पूर्व सीएम राजे ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम सुझाया : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajasthan New CM : एक और चौंकाने वाले फैसले में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया। सांगानेर विधायक का चयन जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajnath Singh

Rajnath SIngh

Rajasthan New CM : एक और चौंकाने वाले फैसले में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया। सांगानेर विधायक का चयन जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हुआ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया। उन्होंने कहा, दो उपमुख्यमंत्री भी नियुक्त किए हैं। विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेम चंद बैरवा राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan New CM: जानें कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो बने हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

इसके अलावा, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा के अगले अध्यक्ष होंगे। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए भजन लाल शर्मा का नाम राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सुझाया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, वसुंधरा राजे ने विधायक दल के नेता के रूप में भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया है, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई।

यह भी पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड: गैंग को हथियार सप्लाई करने वाली पूजा सैनी गिरफ्तार, फरारी के लिए दिए थे एक लाख रुपए

उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत की और यही वजह रही कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें प्रदेश का 'ताज' सौंप दिया। मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति तब हुई जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विवद्याधर से विधायक दीया कुमारी जैसे कई वरिष्ठ नेता शीर्ष पद पर नजऱ गड़ाए हुए थे।