
Rajasthan New CM Update : राजस्थान के सीएम की घोषणा 12 दिसंबर को संभव, यह है वजह
Rajasthan New CM Update : विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा राजस्थान में सीएम घोषित नहीं कर पाई है। अब सूचना आ रही है कि मंगलवार को पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच सकते हैं। ऐसे में विधायक दल की बैठक भी इसी दिन होगी और दोपहर बाद तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम की घोषणा हो चुकी है। यहां विष्णु देव साय को सीएम बनाया गया है। अब सोमवार यानि 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक होगी और नए सीएम की घोषणा की जाएगी। ऐसे में मंगलवार 12 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद सीएम की घोषणा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि कुछ विधायक जयपुर में ही ठहरे हुए हैं। जयपुर से ज्यादा लंबी दूरी पर रहने वाले कुछ विधायक सोमवार और कुछ के मंगलवार को सुबह तक जयपुर पहुंचने की संभावना है। उधर, सोमवार शाम को दो पर्यवेक्षक जयपुर पहुंच सकते हैं।
क्या सामान्य वर्ग का होगा नया सीएम ?
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के विष्णु देव साय को सीएम बनाया है। ऐसे में मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग से सीएम बनाया जा सकता है। देश की आधी से ज्यादा आबादी ओबीसी वर्ग से है। लोकसभा चुनाव में इस वर्ग को खुश करने के लिए ओबीसी का ही सीएम बनाया जाएगा। ऐसे में राजस्थान में सामान्य वर्ग के नेता को सीएम बनाया जा सकता है।
जयपुर में डटे हैं सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी जयपुर में डटे हैं। वे विधायकों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही सेामवार से विधायकों के आने का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में उन्हें टोंक रोड पर किसी होटल में ठहराया जा सकता है। इस काम पर भी उनकी नजर है।
Published on:
10 Dec 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
