19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New District : ओएसडी करेंगे जिलों में बंटवारा, चुनाव से पहले जिला लेगा आकार

Rajasthan New District : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद सभी जिलों में ओएसडी लगा दिए गए हैं। यह अब जिलों के संसाधनों का प्रबंधन और सही बंटावारा करेंगे। गहलोत सरकार की प्राथमिकता है कि विधानसभा चुनाव से पहले यह जिले अपने सही स्वरूप में आ जाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot

Rajasthan New District : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद सभी जिलों में ओएसडी लगा दिए गए हैं। यह अब जिलों के संसाधनों का प्रबंधन और सही बंटावारा करेंगे। गहलोत सरकार की प्राथमिकता है कि विधानसभा चुनाव से पहले यह जिले अपने सही स्वरूप में आ जाएं। इसके साथ ही यहां सभी संसाधनों सहित जिला कलेक्टर की नियुक्ति कर दी जाए। प्रदेश के 15 जिलों के लिए 15 ओएसडी नियुक्ति किए गए हैं। ओएसडी प्रदेश स्तर पर विभागों के प्रमुख सचिवों के सीधे संपर्क स्थापित करेंगे।

फलोदी में आईएएस अधिकारी जसमीत सिंह संधू को बतौर विशेषाधिकारी लगया गया है। संधू ही अब फलोदी को जिले को आकार देने लिए काम करेंगे। संधू एक जिले की आवश्यकताओं का निर्धारण करेंगे उनकी रिपोर्ट पर ही सरकार सभी संसाधनों का बंटवारा करेगी।जोधपुर में अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। ओएसडी के काम के साथ ही प्रस्तावित जिले की सीमा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इससे पहले लोगों की आपत्तियां भी ली जाएगी। उनकी सुनवाई भी होगी।


यह भी पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत ने इन 15 अधिकारियों को बनाया नए जिलों का विशेषाधिकारी


नए जिले के लिए ओएसडी की प्राथमिकताएं

प्रस्तावित जिला मुख्यालय और उसमें शामिल होने वाले क्षेत्र के रिकार्ड ट्रांसफर करवाना। नए जिले के लिए जोधपुर और फलोदी के बीच सभी विभागों के स्टाफ का आवश्यकतानुसार बंटवारा। उपखंड कार्यालयों व कलक्टर कार्यालय के लिए सेक्शन तैयार करना। कार्यालयों के लिए उपलब्ध भवनों के उपयोग तय करना। आवश्यकता होने पर जिला मुख्यालय से भी कर्मचारी ले सकते हैं।

एक्सपर्ट व्यू

ओएसडी सीधे सरकार को रिपोर्ट करते हैं। नए जिले की बाउंड्री तय करने के साथ साथ स्टाफ सहित सभी संसाधन तय करने का काम साथ साथ चलता है। यह प्रक्रिया काफी तेज होती है। फलोदी में पहले से कई कार्यालय है इसलिए थोडी आसानी होगी।
रतन लाहोटी, पूर्व आइएएस