
राजस्थान में सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। भजनलाल सरकार में मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बाद अब हाल ही में उदयपुर से निर्वाचित हुए सांसद मन्नाराम रावत को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी खानूराम मीना नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए धमकी दी। सांसद रावत ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।
उदयपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद मन्नाराम रावत को जान से मारने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में जांच में जुटी है। मन्ना लाल रावत ने उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया। मन्नाराम रावत को कुल 738286 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को कुल 476678 वोट मिले।
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया था। बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले की झाड़ोल विधानसभा से विधायक हैं। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गई थी। पोस्ट में कैबिनेट मंत्री को चेतावनी दी गई थी कि सुधर जा, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा।
Published on:
12 Jun 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
