
Rajasthan News : महानिदेशक जेल भूपेन्द्र दक ने कारागार से बंदी के पास मोबाइल पहुंचने के मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक ओमप्रकाश को बुधवार देर रात हटा दिया। जेल मुख्यालय में तैनात ओमप्रकाश के पास सेंट्रल जेल के अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज था। वहीं लालकोठी थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी देने के मामले में जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर आमेर निवासी पोक्सो एक्ट में बंद मुकेश इसरानी व धोखाधड़ी के मामले में बंद चेतन को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी कि उन तक मोबाइल जेल प्रहरियों ने पहुंचाया या फिर अन्य किसी ने दिया। जेल अधिकारी इस मामले की विभागीय जांच भी करवा रहे हैं। इस मामले में सरकार ने भी रिपोर्ट मांगी है।
यह है मामला
बुधवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने एक घंटे में मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने तकनीकी टीम को तलाश में लगाया तो पता चला कि सेंट्रल जेल के अंदर से कॉल किया गया था। पुलिस बल ने जेल में सर्च किया तो पता चला कि पोक्सो एक्ट में पांच वर्ष से बंद मुकेश इसरानी ने मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी देने वाला कॉल किया था। बंदी मुकेश ने दूसरे बंदी चेतन से मोबाइल लिया था और मोबाइल में बंदी राकेश द्वारा उपलब्ध करवाई गई मोबाइल सिम लगाई गई थी। इस मामले में लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। बंदियों के पास मोबाइल मिलने के मामले में बुधवार रात को हैड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया था।
Published on:
19 Jan 2024 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
