30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : बरसात में दीवार में करंट हो सकता है जानलेवा, विद्युत निगम की एडवाइजरी जारी

Rajasthan News : बारिश से घरों की दीवारों पर नमी आ जाती है। इस नमी से कई बार करंट पूरी दीवार में फैल जाता है। यह अचानक आया करंट जानलेवा हो सकता है। करंट से होने वाले खतरों से बचने के लिए विद्युत निगम ने एडवाइजरी जारी की है। जानें क्या सलाह दी है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan News Electricity Corporation issues Advisory Current in Wall During Rains can be Fatal

File Photo

Rajasthan News : बरसात का मौसम कई समस्याएं लेकर भी आता है, इनमें एक सबसे बड़ी समस्या सीलन की है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से घरों की दीवारों पर नमी आ जाती है। यह नमी करंट के लिए सुचालक का काम करती है और कई बार करंट पूरी दीवार में फैल जाता है। अनायास ही दीवार पर हाथ लगने पर करंट का पता चलता है। ऐसे में गंभीर हादसे का खतरा घर में ही बना रहता है। यदि आपके घर में भी सीलन है तो सतर्क हो जाएं। जिस दीवार में सीलन की ज्यादा समस्या है, वहां की बिजली के पॉइंट की जांच कर लें और करंट लीकेज होने की संभावना हो तो इलेक्ट्रिशियन से दुरुस्त करवाएं। विद्युत निगम ने करंट से होने वाले खतरों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

करंट दूर करने के ये उपाय

करंट का सर्किट पूरा नहीं होता तब तक करंट का एहसास नहीं होता है। जहां सीलन और करंट की संभावना हो, वहां प्लास्टिक की चटाई या लकड़ी का पटिया डालें, जिससे करंट वाली दीवार छूने पर भी जमीन के संपर्क में नहीं आ सकेंगे। सूखी चप्पल का इस्तेमाल करें। ऐसे में करंट की संभावना बेहद कम रह जाती है। घर में अर्थिंग प्वॉइंट की जांच कर लें। यदि अर्थिंग सही तरीके से काम कर रहा है तो करंट नहीं फैल पाएगा। यदि घर का अर्थिंग प्वॉइंट सही ढंग से काम नहीं कर रहा है तो बिजली सप्लाई से भी अर्थिंग ली जा सकती है। बरसात के पहले यदि बिजली के मामले में सतर्कता बरती जाए तो हादसा होने की संभावना नहीं रहती।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : अगले साल पेश होगा ग्रीन बजट, वित्त विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

अगर करंट लग जाए तो…

1- जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं।
2- अस्पताल पहुंचने तक बात करें, बेसुध न होने दें।
3- करंट लगने के तुरंत बाद खाना-पानी न दें।
4- हाथ-पैर की मालिश करें, शरीर थपथपाते रहें।

यह भी पढ़ें -

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50 फीसद तक अनुदान


Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग